ग्रेटर नोएडा । ग्रेटर नोएडा की कासना थाना पुलिस ने सात शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है जो की कंपनियों में लगे जनरेटर की डिस्प्ले और महंगे उपकरणों को चोरी किया करते थे। जिनके कब्जे से भारी मात्रा में चोरी का सामान भी बरामद किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को ग्रेटर नोएडा जॉन की कासना थाना पुलिस ने साथ शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से कंपनी में लगे जनरेटर की डिस्प्ले और महंगे उपकरण भी बरामद की गए हैं जिनकी कीमत लगभग 3 लाख से लेकर 20 लख रुपए तक की है। पुलिस ने बताया कि यह एक शातिर गैंग है जो की काफी दिनों से कंपनियों में चोरी की वारदात को अंजाम दे रहा था। जिसकी सूचना कासना थाना पुलिस को लगातार मिल रही थी। इसके बाद कासना थाना पुलिस ने लोकल इंटेलीजेंस और गोपनीय सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए इस शातिर गैंग का खुलासा किया है। जिसमें पुलिस ने 7 लोगों को गिरफ्तार किया है जिनके पहचान पंकज पुत्र राजवीर, राहुल पुत्र सुरेश, ललित पुत्र कलुआ, रविंद्र पुत्र शेर सिंह, जीशान पुत्र वहीद, आकाश पुत्र राजू और महेश पुत्र वीर सिंह के रूप में हुई है। इनके कब्जे से पुलिस ने तीन तमंचे और अवैध चाकू भी बरामद किए हैं ।
वहीं उनके खिलाफ मोटरसाइकिल चोरी के भी मामले पूर्व में दर्ज किए गए हैं।
वहीं पुलिस ने यह भी बताया कि आरोपी पंकज और आकाश को सिरसा गोल चक्कर से गिरफ्तार किया है और इनकी निशान देही पर अन्य पांच आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है इनके कब्जे से जो चोरी का सामान बरामद किया गया है उसकी कुल कीमत लगभग 18 लाख रुपए की है, जिसमें जनरेटर की डिस्प्ले, जनरेटर पीएससी, टूलबॉक्स और बैटरी भी शामिल है। वहीं पुलिस ने यह भी बताया कि अब इस गिरोह के अन्य आपराधिक मामलों में शामिल होने की भी जांच की जा रही है।