ग्रेटर नोएडा ( संवाददाता ) : थाना बिसरख पुलिस ने एक बड़े जमीन के फर्जीवाड़े का पर्दाफाश करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी फर्जी कागजात तैयार कर जमीन को फर्जी तरीके से बेचने की साजिश रच रहे थे। पुलिस ने इनके कब्जे से फर्जी कागजात, आधार कार्ड, पैन कार्ड, किसान बही, खसरा, खतौनी की फर्जी कॉपी बरामद की है।
मिली जानकारी के अनुसार आरोपियों ने ग्राम शाहबेरी के खसरा नंबर 168 में 2.009 हेक्टेयर जमीन को फर्जी तरीके से बेचने की साजिश रची थी। यह जमीन मुजाहिद हुसैन पुत्र स्व. जाहिद हुसैन खां निवासी शाहबेरी की थी, जो वर्तमान में नगर पंचायत डासना के चेयरमैन हैं। आरोपियों ने फर्जी मुजाहिद हुसैन खां के नाम से फोटो लगाकर, पैन कार्ड, आधार कार्ड, किसान वही, खसरा और खतौनी तैयार कराए थे। इसके बाद, वे इस जमीन को करीब 95 करोड़ रुपये में बेचने की कोशिश कर रहे थे।
शिकायत मिलने पर पुलिस ने मामला दर्ज किया और जांच शुरू की। जांच में आरोप सही पाए गए, जिसके बाद पुलिस ने मंगलवार को आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान, राकेश कुमार पुत्र हरीराम, सिराजूद्दीन पुत्र सद्दीक और महेंद्र कुमार पुत्र किद्वा सिंह के रूप में हुई है।
डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी फर्जी कागजात तैयार कर जमीन बेचने का काम करते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि वे पहले भी इस तरह के फर्जीवाड़े में शामिल रहे हैं। आरोपियों ने बताया कि उन्होंने इस जमीन को 95 करोड़ रुपये में बेचने का सौदा किया था।
पुलिस ने इनके कब्जे से एक आधार कार्ड और पैन कार्ड की छाया प्रति (फर्जी), एक पैन कार्ड (फर्जी), एक किसान वहीं की फोटो कॉपी (फर्जी), एक खसरा की कॉपी (फर्जी), एक खतौनी की कॉपी (फर्जी) और 2 स्मार्ट मोबाइल फोन, 1 कीपैड मोबाइल व घटना में प्रयुक्त होंडा अमेज कार बरामद की है। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और इनको जेल भेज दिया है।