नोएडा। नोएडा प्राधिकरण की बड़ी कार्रवाई, अवैध निर्माण को किया गया सील। ग्राम वाजिदपुर में खसरा सं. 168, 198 और 199 पर हो रहे अवैध निर्माण को किया गया सील। नोएडा प्राधिकरण की अधिसूचित भूमि पर बिना अनुमति फ्लैटनुमा बहुमंजिला इमारत का हो रहा था निर्माण। इलाहाबाद उच्च न्यायालय के यथास्थिति आदेश (20.08.2024) के बावजूद निर्माण कार्य था जारी। प्राधिकरण ने लगातार नोटिस जारी किए, लेकिन अतिक्रमणकर्ता नहीं रुके। अतिक्रमणकर्ता द्वारा प्रस्तुत प्रत्यावेदन को प्राधिकरण के सीईओ द्वारा किया गया था 4 नवंबर को निरस्त। बीते 26 दिसंबर को विशेष कार्याधिकारी ने थानाध्यक्ष, थाना एक्सप्रेसवे को निर्माण रोकने के दिए थे आदेश। आज प्राधिकरण की टीम ने पुलिस बल के साथ मिलकर निर्माण को किया सील। 25 अक्टूबर को समाचार पत्रों में भी अवैध निर्माण में क्रय-विक्रय से बचने की दी गई थी सार्वजनिक सूचना। प्राधिकरण ने कहा कि आगे भी अधिसूचित भूमि पर अतिक्रमण या अवैध निर्माण पाए जाने पर होगी ध्वस्तीकरण/सीलिंग की कार्रवाई।