ग्रेटर नोएडा । नोएडा की थाना सेक्टर 142 पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है जिसमें पुलिस ने 2 शातिर अंतरराज्य चोरों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से एक चोरी की कार, एक मोबाइल फोन, कुछ नगदी और अवैध तमंचा आदि भी बरामद किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को सेंट्रल नोएडा की थाना सेक्टर 142 पुलिस टीम में सीडीटी टीम की संयुक्त कार्रवाई के दौरान चेकिंग के दौरान दो अंतरराज्य वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से चोरी की हुई एक कार और आदि सामान भी बरामद किया गया है। इन चोरों को पुलिस ने चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर नोएडा सेक्टर 140 कट के पास सर्विस रोड से गिरफ्तार किया है। जिनकी पहचान हितेश कुमार पुत्र रोहतास और दीपांशु कश्यप पुत्र विपिन कुमार के रूप में हुई है।
पुलिस ने बताया कि यह लोग गैंग बनाकर काम करते हैं इनके चार साथी और है जिनको दिल्ली पुलिस ने 13 जनवरी को चोरी की वारदात के दौरान गिरफ्तार क्या है। जिनकी पहचान आदित्य पुत्र अमरजीत, राहुल कश्यप पुत्र विजेंद्र कश्यप, किशन कुमार पुत्र सत्यवान और अतुल पुत्र कुंवर सेन के रूप में हुई है।
डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति अवस्थी ने बताया कि इन लोगों ने कुछ दिन पहले सेंट्रल नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र से एक कार को चोरी किया था इसके बाद नोएडा पुलिस इनको गिरफ्तार करने में जुट गई। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि यह लोग चोरी की वारदात को अंजाम दिया करते थे। पूछताछ के दौरान इन्होंने अपने अपराध करने का तरीका भी बताया कि यह लोग पहले बस स्टैंड व आसपास के क्षेत्र से सवारियों को अपनी कार में बैठा लेते थे और बीच रास्ते में कहीं चाय पीने के बहाने, कुछ सामान खरीदने के बहाने या फिर शौचालय जाने के बहाने कार को रोक लिया करते थे और जैसे ही सवारी कार से बाहर निकला करती थी यह लोग फ़ौरन कार में रखें सवारी के समान को लेकर मौके से फरार हो जाते थे। जिसकी सूचना पुलिस को लगातार मिल रही थी।
यह लोग दिल्ली एनसीआर के क्षेत्र में रैकी कर कारों के लोक तोड़कर उन्हें चोरी करके खुद सवारी बनाकर लोगों को गुमराह कर दिल्ली एनसीआर में आसपास के क्षेत्र में सवारियों को कब में बैठा लेते थे और उनके साथ वारदात को अंजाम दिया करते थे।
वही डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति अवस्थी ने घटना का सफल अनावरण करने वाली टीम को 25000 रुपए नगद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की है।