ग्रेटर नोएडा । अपनी पहली अभूतपूर्व सफलता के बाद, भारत शिक्षा एक्सपो 2025 एक बार फिर से लौट रहा है। इसका दूसरा संस्करण 24 से 26 अप्रैल 2025 तक इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट, नॉलेज पार्क, ग्रेटर नोएडा, एनसीआर-दिल्ली में आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम का आयोजन इंडिया एक्सपोज़ीशन मार्ट लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है, जिसे उत्तर प्रदेश सरकार के उच्च शिक्षा विभाग और ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण (GNIDA) का समर्थन प्राप्त है।
2024 में, यह एक्सपो क्षेत्र का पहला समर्पित शिक्षा मंच बनकर उभरा, जिसने शैक्षणिक उत्कृष्टता, संस्थागत नवाचार और उद्योग एवं शिक्षाजगत के बीच भविष्य-केंद्रित सहयोग को एक मंच पर लाने का ऐतिहासिक कार्य किया। माननीय उच्च शिक्षा मंत्री श्री योगेंद्र उपाध्याय ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा था, “ग्रेटर नोएडा तेजी से आधुनिक नालंदा और तक्षशिला के रूप में उभर रहा है — वैश्विक शिक्षा और ज्ञान के आदान-प्रदान का नया केंद्र।”
अपने पहले संस्करण में ही इस एक्सपो ने 1 लाख से अधिक विज़िटर्स को आकर्षित किया — जिनमें देश-विदेश से आए शैक्षणिकगण, युवा और शिक्षा क्षेत्र के हितधारक शामिल थे। 50 से अधिक प्रदर्शकों ने इसमें भाग लिया, जिनमें प्रमुख शैक्षणिक संस्थान, एजु-प्रोडक्ट्स एवं सेवाएं देने वाली कंपनियां शामिल थीं।
2025 में भारत शिक्षा एक्सपो और भी भव्य रूप में लौट रहा है, जिसमें 100+ प्रदर्शक भाग लेंगे जो शिक्षा क्षेत्र के हर वर्ग का प्रतिनिधित्व करेंगे। ये प्रदर्शक नवीनतम तकनीकों, उत्पादों और सेवाओं को प्रदर्शित करेंगे। 7,000 वर्ग मीटर में फैले इस एक्सपो में विश्वविद्यालय, कॉलेज और संस्थान अपनी विश्वस्तरीय सुविधाएं, गुणवत्ता पूर्ण शैक्षणिक प्रणालियाँ और तकनीक प्रस्तुत करेंगे। इसके साथ ही, स्टडी अब्रॉड कंसल्टेंट्स, कोचिंग संस्थान, एजु-सेवा प्रदाता, एजुकेशन लोन और स्कॉलरशिप से संबंधित सेवाएं भी प्रदर्शित की जाएंगी।
ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण (जीएनआईडीए) की एसीईओ श्रीमती प्रेरणा सिंह ने ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण के तत्वावधान में अपनी उपलब्धियों को प्रदर्शित करने के लिए एक्सपो में भाग लेने के लिए जीएनआईडीए के शैक्षणिक संस्थानों की सराहना की है। साथ ही, उन्होंने इस आयोजन को भारत के सभी कोनों में फैलाने और विभिन्न शिक्षा श्रेणियों के प्रदर्शकों को लाने के लिए ई-एओर्ट्स ऑफ इंडिया एक्सपोज़िशन मार्ट लिमिटेड की सराहना की है, जहाँ शिक्षक, अभिभावक, छात्र एक ही छत के नीचे शिक्षा के सभी पहलुओं का लाभ उठा सकते हैं।
श्री मंगलेश दुबे, एडीएम (ई), गौतमबुद्ध नगर ने इंडिया एक्सपोजीशन मार्ट लिमिटेड द्वारा गौतमबुद्ध नगर को एनसीआर के एक प्रमुख नॉलेज हब के रूप में स्थापित करने के प्रयासों की सराहना की और क्षेत्र में अत्याधुनिक तकनीकों के साथ प्रदान की जा रही गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को उजागर करने की दिशा में इस पहल को महत्वपूर्ण बताया।
डॉ. राकेश कुमार, चेयरमैन, इंडिया एक्सपोजीशन मार्ट लिमिटेड ने कहा, “भारत शिक्षा एक्सपो अब शिक्षा क्षेत्र के देश-विदेश के हितधारकों के लिए एक प्रतिष्ठित आयोजन बन गया है। यह सरकारी और निजी शैक्षणिक संस्थानों, शिक्षाविदों, नवोन्मेषकों, सेवा प्रदाताओं, उत्पाद निर्माताओं और छात्रों को एक साथ जोड़ने वाला एक अंतरराष्ट्रीय मंच बनने की पूरी क्षमता रखता है।”
भारत शिक्षा एक्सपो 2025 — नई पीढ़ी की शिक्षा, भविष्य के लिए तैयार नवाचारों और रणनीतिक साझेदारियों का प्रवेश द्वार है। चाहे आप एक संस्थान हों, एडटेक स्टार्टअप, छात्र या नीति-निर्माता — यह मंच आपके लिए है!