नोएडा। थाना फेस-3 क्षेत्र में पुलिस ने अवैध गांजे की तस्करी करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है। गुप्त सूचना और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की मदद से पुलिस ने बीते दिन की रात को दो आरोपियों को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने इनके पास से 5 किलोग्राम अवैध गांजा, दो मोबाइल फोन और तस्करी में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल बरामद की है। मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया गया है।
पुलिस जांच में सामने आया है कि ये आरोपी गांजे की उच्च गुणवत्ता वाली खेप को शिलांग और पूर्वोत्तर राज्यों से मंगवाते थे। वे इस माल को एक प्रतिष्ठित कंपनी के रैपर में पैक कर ग्राहक की मांग के अनुसार डिलिवरी कंपनियों के जरिए पार्सल के रूप में भेजते थे। डिलिवरी बॉय के माध्यम से माल ग्राहक तक पहुँचाया जाता था और भुगतान ऑनलाइन स्कैनर के जरिए वसूला जाता था।
इतना ही नहीं, आरोपी फिनो पेमेंट बैंक में अन्य व्यक्तियों के नाम से फर्जी खाते खुलवाते थे। इन खातों के एटीएम कार्ड वे खुद रखते थे और उनसे पैसे निकालते थे। फिलहाल पुलिस इन बैंक खातों की भी जांच कर रही है।