कमालपुर । अरनिया कमालपुर गांव में विशाल दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा नेत्री बिना भाटी शामिल हुई। किंग्सवे इंटरनेशनल स्कूल की तरफ से इस दौड़ का आयोजन कराया गया। जिसमें क्षेत्र के धावकों ने हिस्सा लिया। 5 किलोमीटर की दौड़ में प्रथम स्थान बड़ौदा के पंकज ने हासिल किया ।वैर से पंकज दूसरे व वैर से ही मोनू तीसरे स्थान पर रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रीय गान के साथ हुआ। उसके बाद 5 किलोमीटर की दौड़ का शुभारंभ हुआ। दौड़ को देखने के लिए क्षेत्र के सैकड़ो लोग मौजूद रहे सभी लोगों ने तालियां बजाकर धावकों का उत्शाह बढ़ाया।
दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले पंकज को 2100 रुपये नगद व मैडल का पुरस्कार दिया गया। वहीं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले पंकज को 1100 रुपये नगद व एक मैडल का पुरस्कार दिया गया जबकि तीसरे स्थान पर आने वाले मोनू को 500 रुपये नगद व एक मैडल का पुरस्कार दिया गया। चौथे स्थान से लेकर 10 में स्थान तक के धावकों को लंच बॉक्स देकर सम्मानित किया गया । मुख्य अतिथि भाजपा नेत्री बिना भाटी भाजपा नेता मेघराज सिंह ने धावकों को सम्मानित किया।
इस दौरान कार्यक्रम में किंग्सवे इंटरनेशनल स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर बृजेश कुमार एवं चेयरमैन अनुभव मलिक, पूर्व ग्राम प्रधान नरेश कुमार ,मास्टर वीरपाल सिंह , मास्टर मदनपाल सिंह, रुकन पाल सिंह व उसके अलावा गांव के सैकड़ो ग्रामीण मौजूद रहे।