नोएडा । नोएडा में आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने सफाई अभियान की अगुवाई की। उन्होंने सेक्टर-8 स्थित जामा मस्जिद के आसपास जमा कूड़े की सफाई की।
सांसद संजय सिंह ने बताया कि मस्जिद के पास जमा कूड़े से आने-जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। उन्होंने बताया कि उनके आने से पहले ही यहां के प्रशासन को जानकारी हो गई और उन्होंने मस्जिद के आसपास के कूड़े को सफा कर दिया लेकिन उसके बावजूद भी काफी कूड़ा भी यहां पर पड़ा हुआ था, जिसको उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर सफा किया। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता शहर की सफाई में पूरा सहयोग करेंगे।
संजय सिंह ने कहा कि पूरे प्रदेश में उनके द्वारा सफाई अभियान चलाया जाएगा ।गाजियाबाद में उन्होंने सफाई की थी, जहां पर भी उनको गंदगी दिखेगी। उनके कार्यकर्ता लगातार सफाई करेंगे ।सफाई अभियान में आम आदमी पार्टी के युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष पंकज अवाना समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभी ने मिलकर क्षेत्र की सफाई में योगदान दिया।