ग्रेटर नोएडा। जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर मनीष कुमार वर्मा के निर्देशों के क्रम में सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी डा0 उदित नारायण पाण्डेय ने बताया कि परिवहन विभाग द्वारा ओवर लोड संचालित वाहनों और खनन सामाग्री के अवैध परिवहन के विरुद्ध निरंतर कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है। परिवहन विभाग के तीनों संबंधित एआरटीओ व दोनों यात्रीकर अधिकारियों सहित 05 प्रवर्तन टीमों द्वारा प्रवर्तन अभियान के तहत माह जनवरी 2025 में 23/01/2025 तक 115 ओवर लोड वाहनों के चालान और 65 ओवर लोड वाहनों को बन्द किया गया तथा रु 53.31 लाख प्रशमन शुल्क वसूल किया गया।
उन्होंने बताया कि इस वित्तीय वर्ष में वर्तमान तक 2211 ओवरलोड वाहनों पर कार्यवाही की गयी और रु 845.65 लाख प्रशमन शुल्क वसूल किया गया। यह कार्यवाही समय बदल – बदल कर जनपद के दादरी, डी एन डी, सिरसा कट, नालेज पार्क, जीरो प्वाइण्ट, जेवर सहित विभिन्न स्थानों पर की गयी है।
उन्होंने यह भी बताया कि परिवहन विभाग द्वारा ओवर लोड वाहनों को चलाने वाले चालकों के ड्राइविंग लाइसेन्स निलम्बन के साथ-साथ वाहन के परमिट निलम्बन की नियमानुसार कार्यवाही भी की जा रही है।
राष्ट्रीय सडक सुरक्षा माह (01 जनवरी 2025 से 31 जनवरी 2025) के कार्यक्रम के अंतर्गत सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी डा0 उदित नारायण पाण्डेय द्वारा बताया गया कि ओवरलोडिंग से एक तरफ वाहन के इन्जन, टायर जल्दी खराब हो जाते है वहीं दूसरी तरफ इससे सड़को मे टूट फूट होती है और सड़कों के मरम्मत का व्यय बढ़ने से राजस्व क्षति होती है, ऐसे वाहनों द्वारा ओवरलोडिंग से प्रदूषण बढ़ता है साथ ही वाहन का सन्तुलन बिगड़ने से सड़क दुर्घटना की संभावना बढ़ जाती है।
ओवरलोडिंग करने वाले वाहनो के विरुद्ध शासन द्वारा जुर्माना भी 20,000 रु तथा प्रत्येक टन रु 2000 निर्धारित किया गया है।
अतः जनपद के समस्त माल वाहन स्वामियों से अपील है कि ओवरलोडिंग से बचें, वाहन की क्षमता के अनुसार ही माल का परिवहन करें।
उन्होंने यह भी बताया कि जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर मनीष कुमार वर्मा के निर्देशों के क्रम में आगे भी परिवहन विभाग की समस्त प्रवर्तन टीमों द्वारा जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में अभियान चलाकर प्रर्वतन कार्यवाही की जाएगी।