ग्रेटर नोएडा। ओवरलोड वाहनों से हाईवे पर लगातार बढ़ रहे हैं हादसे पर डीएम ने किया है टास्क फोर्स गठन ।
हाईवे पर की गई एसडीएम, परिवहन विभाग, माइनिंग डिपार्टमेंट की ज्वाइंट ऑपरेशन में कार्रवाही ।
जिले में धड़ल्ले से दौड़ रहे थे ओवरलोड वाहन एक दर्जन से ज्यादा ओवरलोड वाहनों के खिलाफ की गई कार्रवाई । ड्रिंकिंग ड्राइविंग पर भी हुई कार्रवाही काटे गए चालान। औचक जॉच पता चला कि रोडी व डस्ट से लदे ओवरलोड वाहन बिना वैध परिवहन दस्तावेज चल रहे है. । ये वाहन हरियाणा के महेन्द्रगढ़, चरखी दादरी, यमुना नगर और राजस्थान के अलवर, हनुमानगढ़, स्थित कैशर प्लान्टों से आ रहे है।
डीएम गौतम बुद्ध नगर ने डीएम, महेन्द्रगढ़, चरखी दादरी, यमुनानगर (हरियाणा) हनुमानगणढ, अलवर (राजस्थान) को पत्र द्वारा अनुरोध किया गया है. । अपने स्तर से विशेष अभियान चलाकर अवैध उपखनिज परिवहन और ओवरलोडिंग करने वाले वाहनों पर उचित कार्यवाही करने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित करने का कष्ट करें,जिससे ओवलोडिंग पर प्रभावी ढंग से काबू पाया जा सके.।