ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा के कासना थाना क्षेत्र के में स्थित एक कंपनी में कर्मचारियों ने जमकर हंगामा किया। महिला कर्मचारी की मौत के बाद कर्मचारियों ने कंपनी में नारेबाजी करते हुए तोड़फोड़ की और सुपरवाइजर के साथ मारपीट भी की। इस धक्का मुक्की के दौरान कई दर्जन महिलाएं बेहोश और चोटिल हो गई। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
दरसअल कासना थाना क्षेत्र के साइट 5 में स्थित एक निजी कंपनी में काम करने वाली महिला राजमती (42) कि अपने घर पर देर रात मौत हो गई। राजमती के घर वाले उसके शव को लेकर मऊ जिले के इकबालपुर गांव चले गए। लेकिन बुधवार को जब उसके साथी कर्मचारियों को कंपनी में उसकी मौत की सूचना मिली तो उन लोगों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। कंपनी में काम करने वाले लोगों ने आरोप लगाया कि सुपरवाइजर के द्वारा कल उसको प्रताड़ित किया गया था और उसका आई कार्ड तक भी छीन लिया गया था। साथ ही एचआर के द्वारा उसे 8 दिन का गेट पास भी थमा दिया गया था। इसी वजह से वह डिप्रेशन में आ गई और हार्ट अटैक की वजह से उसकी मौत हो गई।
कर्मचारियों ने बताया कि इसी बात को लेकर हम लोगों ने मैनेजमेंट से बात की लेकिन उन लोगों ने कोई भी सुनवाई नहीं की इसके बाद हंगामा पड़ता चला गया और कंपनी के बाकी कर्मचारी इकट्ठा हो गए और जमकर नारेबाजी करने लगे और इसी दौरान जिन लोगों के द्वारा महिला के साथ बदलता की गई थी उन लोगों की भी पिटाई कर दी इस दौरान मैनेजमेंट और कर्मचारियों के बीच जमकर धक्का मुक्की भी हुई और इस धक्का मुख के दौरान 30 से ज्यादा महिलाएं और पुरुष घायल भी हो गए।
इस हंगामा की सूचना तत्काल प्रभाव से पुलिस को दी गई ।पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत करने की कोशिश की ।काफी जद्दोजहद के बाद पुलिस ने जैसे तैसे स्थिति पर काबू पाया और इस हंगामा में घायल हुई महिलाओं व अन्य लोगों को नजदीकी अस्पताल में पहुचाया।