ग्रेटर नोएडा । ग्रेटर नोएडा के जेवर में बना रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आखिरकार पहले कमर्शियल फ्लाइट लैंड हो गई दिल्ली से यह फ्लाइट नोएडा के इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंची और रनवे पर उसने लैंड किया। इस दौरान उसकी वाटर कैनन से सलामी दी गई। मौके पर केंद्रीय उड्डयन मंत्री आरएम नायडू , सांसद डॉ महेश शर्मा ,जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे । दिल्ली से क्रू मेंबर के साथ आई इंडिगो की कमर्शियल फ्लाइट करीब 1:25 पर लैंड हुई। इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों में अलग तरह का उत्साह दिखा जेवर एयरपोर्ट में कार्य कर रहे कर्मचारी बड़े ही उत्साहित दिखे। रनवे पर उसको वाटर कैनन से सलामी दी गई। इसके बाद यह फ्लाइट 2:44 पर टेक ऑफ कर गई यानी कुल मिलाकर यह फ्लाइट एक घंटा 15 मिनट तक जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के रनवे पर ही खड़ी रही। सांसद डॉ महेश शर्मा ने कहा कि यह मेरे लिए बहुत ही भावुक छड़ है, क्योंकि लगातार हमारी सरकार के द्वारा इस एयरपोर्ट को लेकर कार्य किया गया है ,यहां के किसानों का मैं बहुत धन्यवाद करना चाहता हूं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का दृढ़ निश्च था की जेवर में एक एयरपोर्ट बने और आज उनके दृढ़ निश्चय के चलते ही यह सफल हो पाया है। वही, जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने भी कहा कि यह मेरा क्षेत्र है। इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनने से यहां पर विकास की गंगा बहेगी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का सपना और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का विजन दोनों के चलते ही यह सफल हो पाया है ,दोनों के मार्गदर्शन में यह एयरपोर्ट एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट बनेगा, जल्दी यहां से देश-विदेश के लिए फ्लाइट उड़ाना शुरू हो जाएंगे। उन्होंने सभी किसानों और इस एयरपोर्ट के लिए कार्य करने वाले सभी अथॉरिटी का भी धन्यवाद किया।
गौरतलब है की फ्लाइट की सफल लैंडिंग के बाद अब इसकी रिपोर्ट डीजीसीए को भेजी जाएगी और उसके अप्रूवल के बाद फिर एयरड्रोम लाइसेंस के लिए अप्लाई किया जाएगा और लाइसेंस मिलते ही अप्रैल 2025 तक यहां से फ्लाइट उड़ाना शुरू हो सकती है।