उत्तर प्रदेश के मथुरा में श्री कृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह मस्जिद मामले में पुरातात्विक सर्वे (ASI) होगा या नहीं, इसपर आज मंगलवार 21 नवंबर को इलाहाबाद हाईकोर्ट फैसला सुनाएगा।
हिंदू पक्ष द्वारा श्रीकृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह मामले में ASI सर्वे की मांग वाली याचिका पर हफ्तेभर पहले ही कोर्ट ने सुनवाई पूरी की थी और फैसला सुरक्षित रख लिया था। याचिका में सर्वे के लिए एडवोकेट कमिश्नर नियुक्त करने की भी मांग की गई थी।
वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर के ज्ञानवापी परिसर की तर्ज पर इस मामले में भी याचिकाकर्ता के वकील विष्णु शंकर जैन का कहना है कि, हमें श्रीकृष्ण जन्मभूमि के स्थान पर बनाई गई शाही ईदगाह का वैज्ञानिक और आधुनिक तकनीक से एएसआई सर्वे कराया जाना चाहिए। हालांकि शाही ईदगाह, मस्जिद इंतजामिया कमेटी ने इस पर आपत्ति जताई है।
याचिकाकर्ता के वकील हरि शंकर जैन का कहना है कि उन्होंने कोर्ट से इस बारे में जल्द से जल्द सर्वे कराने की गुहार लगाई है। वकील हरि शंकर जैन का कहना है कि उन्हें इस बात की आशंका है कि परिसर में मौजूद पुराने मंदिर के निशान और सबूत मिटाने की कोशिश की जा रही है। याचिकाकर्ता ने उसे रोकने के लिए भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम करने की गुहार लगाई है।