ग्रेटर नोएडा ( ग्रेनो एक्सप्रेस, संवाददाता ) । जिला कारागार, गौतमबुद्धनगर में चौथे दिन जेल प्रीमियर लीग क्रिकेट मैच का रोमांचक आगाज हुआ। इस अवसर पर जेल अधीक्षक श्री बृजेश कुमार, श्री विवेकपाल सिंह चिकित्साधिकारी, श्री राजीव कुमार सिंह कारापाल, श्री संजय कुमार शाही कारापाल, श्री सुरजीत सिंह उपकारापाल, आदि अधिकारीगण उपस्थित रहे।
चौथे दिन जेल प्रीमियर लीग के तहत खेले गये क्रिकेट मैच ने दर्षकों और खिलाडियों में जबरदस्त उत्साह भर दिया। यह टूर्नामेंट जेल प्रषासन द्वारा आयोजित किया गया है, जिसमें कारागार में निरूद्ध बंदियों को खेल के माध्यम से सकारात्मकता और मानसिक स्वास्थ्य को बढावा देने का अवसर दिया जा रहा है। आज के मुकाबले बेहद रोमांचक और कडे़ संघर्ष वाले रहे।
1. पहला मैच- सुबह के सत्र में खेले गये पहले मैच में जेल लॉयन और जेल नाईटराइडर के मध्य खेला गया। जिसमें टीम जेल लॉयन द्वारा 92 रनों का लक्ष्य जेल नाईटराइडर को दिया गया। जिसमें जेल लॉयन ने नाईटराइडर को 84 रनों पर ही ऑलआउट कर जीत दर्ज की।
2. दूसरा मैचः- जेल रॉयल और जेल डेयरडेविल्स के मध्य खेला गया। जिसमें जेल रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का निर्णय लेते हुये। टीम डेयरडेविल्स को 12 वें ओवर में 55 रनों पर ही ऑलआउट कर, अपनी जीत की लय को बरकरार रखा।
3. तीसरा मैच- जेल सुपर किंग्स व जेल सनराईजर्स के मध्य हुआ। जहॉ सनराईजर्स ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का निर्णय लेते हुये। सुपरकिंग्स को 09 वें ओवर में ही ऑलआउट कर दिया।
4. चौथा मैच- आज का चौथा मुकाबला कॉफी रोमांचक और आकर्षण का केन्द्र रहा जहॉ यह मुकाबला जेल वारियर्स (जेल वार्डर) व जेल किंग्स के मध्य हुआ। इस मुकाबले में जहॉ आज खुद जेल अधीक्षक श्री बृजेष कुमार व जेल चिकित्साधिकारी डॉ0 विवेकपाल बंदियों व खिलाडियों में उत्साह व मनोबल बढाने हेतु खुद मैदान में उतरते नज़र आयें। इस मैच में जेल किंग्स द्वारा टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय कर जेल वॉरियर के सामने 56 रनों का लक्ष्य रखा। जिसका पीछा करने जेल वॉरियर के खिलाडी श्री बृजेष कुमार व डा0 विवेकपाल ने मैदान में उतरकर मैच के पॉचवें ओवर मे ही जीत दर्ज की । जेल वॉरियर के रोहित कुमार ने 03 व रंजीत कुन्तल ने 02 विकेट झटके।