ग्रेटर नोएडा। छठ पर्व के अवसर पर श्रद्धालुओं को सभी व्यवस्थाएं एवं बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आज डीएम मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में छठ पर्व की तैयारियों को लेकर संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक संपन्न हुई, जिसमें सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों ने वर्तमान तक छठ पर्व को लेकर की गई तैयारियों से जिलाधिकारी को अवगत कराया।
जिलाधिकारी ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी अधिकारीगण छठ पर्व को दृष्टिगत रखते हुए आपसी समन्वय स्थापित कर सभी तैयारियां समय रहते पूर्ण करने की कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे, ताकि छठ पर्व के दौरान श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।
जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी प्रशासन को निर्देश दिए कि छठ पर्व को दृष्टिगत रखते हुए जिला प्रशासन की ओर से एक कंट्रोल रूम की स्थापना कराई जाए, जिसमें स्वास्थ्य विभाग, विद्युत विभाग, पुलिस विभाग, फायर विभाग, जिला पंचायत राज विभाग तथा अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों की ड्यूटी लगाई जाए, ताकि श्रद्धालुओं को कोई भी समस्या होने पर तत्काल सहायता उपलब्ध कराई जा सके। साथ ही यह भी निर्देश दिए कि जनपद में जहां-जहां पर भी छठ घाट बनाए गए हैं, वहां पर जिला स्तरीय अधिकारियों की तैनाती कर दी जाए।
जिलाधिकारी ने प्राधिकरण के अधिकारियों को निर्देश दिए कि छठ घाटों पर साफ सफाई, बैरिकेडिंग, चेंजिंग रूम, पेयजल, शौचालय की व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा जाए, कहीं भी कूड़ा करकट नहीं रहना चाहिए और घाटों का सौंदर्यकरण का कार्य समय रहते पूर्ण कर लिया जाए।
जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि उनके द्वारा छठ घाटों पर विद्युत आपूर्ति को लेकर जेई की ड्यूटी लगा दी जाये, ताकि विद्युत आपूर्ति को लेकर कोई भी परेशानी न हो सके। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि छठ घाट पर अस्थाई चिकित्सालय एवं एंबुलेंस की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए। अग्निशमन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि आग की घटनाओं पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की गाड़ी की व्यवस्था सभी छठ घाटों पर पूर्व से ही रहनी चाहिए।
जिलाधिकारी ने पुलिस विभाग के अधिकारियों से कहा कि छठ पर्व के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखने के लिए छठ घाटों पर सीसीटीवी कैमरा की व्यवस्था कराई जाए और छठ घाट पर जाने के लिए श्रद्धालुओं को जाम की समस्या का सामना न करना पड़े, इसके लिए रूट डायवर्ट प्लान का कड़ाई से पालन करायें। उन्होंने पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के अधिकारियों को निर्देश दिए कि उनके द्वारा भी छठ घाटों पर निरंतर भ्रमणशील रहकर श्रद्धालुओं को पॉलिथीन का प्रयोग न करने एवं कूड़ा करकट न जलाने के लिए जागरूक किया जाए।
इस महत्वपूर्ण बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जनार्दन सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉक्टर नितिन मदान, नगर मजिस्ट्रेट नोएडा धर्मेंद्र सिंह, पुलिस विभाग, विद्युत विभाग, परिवहन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, फायर विभाग, प्राधिकरणों तथा अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों के द्वारा प्रतिभाग किया गया।