आजमगढ़: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के मेहनाजपुर इलाके में गुरुवार को एक ट्रक ने एक ऑटो को टक्कर मार दी, जिससे इस घटना में एक महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए।
पुलिस के अनुसार मेहनाजपुर थाना क्षेत्र के सिधौना में दोपहर ट्रक और ऑटो की आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस घटना में ऑटो चालक समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मरने वालों की शिनाख्त ऑटो चालक सप्पू अहमद (48) और नागेंद्र चौहान (36) के तौर पर की गई है, जबकि मृत महिला की शिनाख्त अब तक नहीं हो सकी है।
थाना प्रभारी प्रदीप कुमार मिश्रा ने बताया कि हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है। वहीं, पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।