ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा के थाना बीटा-2 पुलिस ने मोबाइल टावर से महँगे उपकरण चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुये 2 शातिर चोरो को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से 2 बैट्री, 1 RRU, चोरी करने में प्रयुक्त उपकरण व मोबाइल फोन बरामद किये गए है।
मिली जानकारी के अनुसार थाना बीटा-2 पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान दो शातिर चोरो को गिरफ्तार किया। पुलिस की जांच पड़ताल में पाया गया कि ये लोग मोबाइल टावर से उपकरण चोरी करने वाले शातिर चोर है। जिनकी पहचान मोनिश पुत्र जाहीर और साहिल पुत्र बाहिद के रूप में हुई है। जिनको पुलिस ने ढकिया बाबा वाले मन्दिर के पास वाले गोल चक्कर से गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के कब्जे से चोरी की 02 बैट्री, 01 RRU उपकरण व चोरी करने में प्रयुक्त प्लास, पेचकस, शिकंजा, रस्सा व मोबाइल फोन बरामद किये गए हैं।
पुलिस ने बताया कि मोनिश व साहिल शातिर किस्म के चोर है, जो कि रैकी करके मोबाइल फोन टावरों से RRU उपकरण, बैट्री व अन्य कीमती सामान चोरी करते हैं तथा चोरी के सामान को बेचकर अवैध धन अर्जित करते हैं।