ग्रेटर नोएडा ( आमिर खान, संवाददाता ) । ग्रेटर नोएडा पुलिस लगातार बदमाशों, चोरों व लुटेरों के खिलाफ लगातार करवाई कर रही है। इसी क्रम में ग्रेटर नोएडा पुलिस ने 4 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से चोरी के मोबाइल, लैपटॉप, चांदी की मूर्ति, व कई तरह का चोरी का सामान बरामद हुआ है।
ग्रेटर नोएडा की बीटा 2 थाना पुलिस ने चार चोरों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से भारी मात्रा में चोरी का सामान भी बरामद किया गया है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी शातिर किस्म के चोर हैं जोकी काफी दिनों से चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे थे। जिसकी सूचना बीटा 2 थाना पुलिस को लगातार मिल रही थी।
पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों को गोपनीय सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से चोरी के 10 मोबाइल फोन, 4 लैपटॉप, चांदी की मूर्ति, कॉपर तार, 2 हजार रुपए नगद और चोरी की हुई 2 मोटरसाइकिल व अवैध हथियार भी बरामद हुए हैं। वही पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान शाहरुख, तौसीफ, शमशाद और दानिश के रूप में हुई है।
पुलिस द्वारा पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में शमशाद इस गैंग का सरगना है और शाहरुख, तौसीफ दानिश और प्रशांत इस गैंग के सदस्य हैं। आपको बता दें आरोपी प्रशांत अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है जिसकी पुलिस लगातार तलाश कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार ये लोग बंद पड़े मकान ,फैक्ट्रियां आदि की रेकी किया करते थे और इसके बाद योजना बनाकर वहां से सोने चांदी के आभूषण, इलेक्ट्रॉनिक सामान , सेनेटरी का सामान और मोटरसाइकिल चोरी कर लिया करते थे और इसके बाद इन सबको बेच दिया करते थे।इन्होंने यह भी बताया कि यह लोग दिल्ली एनसीआर के क्षेत्र में चोरी करते हैं और साथ ही पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि यह अब तक आधा दर्जन से ज्यादा चोरी की घटनाओं को अंजाम भी दे चुके हैं।