भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक आज से आठ दिनों के भारत दौरे पर रहेंगे. अपनी यात्रा के दौरान वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात करेंगे. ये भूटान के राजा का दूसरा भारतीय दौरा है, वो विदेश मंत्री एस. जयशंकर और कई सीनियर ऑफ़िशियल्स से भी मिलेंगे. वांगचुक का ये दौरा इसलिए भी ख़ास हो जाता है क्योंकि पिछले हफ़्ते भूटान के विदेश मंत्री ने चीन के डेलिगेशन से सीमा विवाद को लेकर मुलाकात की थी. भूटान और चीन के बीच हालिया बातचीत जिस तेज़ी से आगे बढ़ी है, उसने नई दिल्ली को हैरान कर दिया है. मामले के जानकार लोगों का मानना है कि भूटान राजा अपनी यात्रा का उपयोग भारतीय नेतृत्व को चीन के साथ सीमा वार्ता पर भूटान की स्थिति समझाने के लिए कर सकते हैं. भूटान भारत की नेबरहुड फर्स्ट नीति का एक प्रमुख लाभार्थी रहा है और 2023-24 के बजट में देश की बाहरी सहायता का सबसे बड़ा लाभार्थी था, जिसे अन्य देशों के लिए सहायता के रूप में 5,408 करोड़ रुपये के कुल बजट में से 2,400 करोड़ रुपये एलोकेट किए गए थे.
कल भारतीय जनता पार्टी ने दो चुनावी राज्यों के लिए अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की. राजस्थान और तेलंगाना. राजस्थान के लिए भाजपा की तीसरी लिस्ट है. इसमें कुल 58 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है. इससे पहले बीजेपी की पहली लिस्ट में 41 उम्मीदवारों के नामों को ऐलान किया गया था. दूसरी लिस्ट में 83 प्रत्याशियों के नाम शामिल थे. वहीं तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए भी भाजपा ने 35 उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी की है, मुर्शिदाबाद से पूसा राजू को टिकट दिया गया है जो बीजेपी ओबीसी मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य हैं. जुबली हिल्स से बीजेपी ने एल दीपक रेड्डी को अपना कैंडिडेट बनाया है जिनका सीधा मुकाबला टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और कांग्रेस नेता मोहम्मद अजहरुद्दीन से होगा.
बुधवार की देर रात काशी हिंदू विश्व विद्यालय आईआईटी कैंपस में एक बेहद शर्मनाक घटना घटी थी. एक लड़की अपने दोस्त के साथ घूम रही थी तभी आईआईटी स्टूडेंट के साथ कुछ बदमाशों ने मारपीट की और छेड़खानी करके उसका वीडियो बना लिया. इस घटना की खबर जैसे ही कैंपस में फैली, सभी छात्र इकट्ठा होकर धरने पर बैठ गए. छात्रों के हाथ में तख्तियां, बैनर और पोस्टर थे, जिनपर लिखा था आई डोंट फ़ील सेफ़ इन आवर कैंपस , कैंपस क्लोज़ड और लगातार नारे लगाए जा रहे थे वी वांट जस्टीस. धरना देने वाले छात्रों की माने तो कैंपस में ऐसी घटनाएं रोजाना होती हैं लेकिन सुरक्षा को लेकर यहां पर किसी तरह का कोई इंतजाम नहीं है.