नोएडा। नोएडा प्राधिकरण की बड़ी कार्यवाही, कम्पनियों पर कई लाख का लगाया जुर्माना और किया ब्लैकलिस्ट, बंधित कम्पनियों पर कई लाख का लगाया जुर्माना और किया ब्लैकलिस्ट। जगह जगह नालिया में कचरा, साफ सफाई नहीं होने के चलते लगाया जुर्माना, आज नोएडा प्राधिकरण ने सीईओ ने किया विभिन्न जगहों पर भ्रमण कर किया निरीक्षण,। एम. बी. सी कंपनी को किया ब्लैक लिस्ट, ए०जी०इन्वायरों पर लगाया दो लाख का जुर्माना। मैकेनिकल स्वीपिंग एजेन्सी मैसर्स नॉर्थ इंडिया डवलपर्स लगाया एक लाख का जुर्माना,। मैकेनिकल स्वीपिंग एजेन्सी मैसर्स लॉयन सर्विसस कंपनी पर लगाया एक लाख का जुर्माना,शहर में जगह जगह पड़ी गंदगी, यूटर्न पर सुंदरीकरण और सड़कों के किनारे कूड़े और अन्य जगहों पर के ढेर देखकर आग बबूला हुए सीईओ,
जुर्माना लगाने वाली कंपनी को सख्त दिए निर्देश और कहा जल्द काम दिखे धरातल पर बड़ा हो सकती है बड़ी कार्यवाही।