ग्रेटर नोएडा। थाना बिसरख पुलिस ने निर्माणाधीन मकानों से मेटेरियल चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 06 अभियुक्तों को चोरी के माल के विक्रय के 50000 /- रूपये ,एक तंमचा व 1 जिन्दा कारतूस 315 बोर नाजायाज व 5 चाकू नाजायाज , एक स्विफ्ट कार, एक टाटा 407 बड़ी बॉडी के साथ गिरफ्तार ।**
दिनांक 03/04-01-2024 को अभियुक्तगण द्वारा 6 प्रतिशत प्लाट एरिया रोजा याकूबपुर में निर्माणाधीन मकान से मैटेरियल चोरी किया गया था। जिस पर वादी की लिखित तहरीर पर थाना बिसरख पर मु0अ0सं0 10/2024 धारा 379 भादवि पंजीकृत किया गया ।
*कार्यवाही का विवरण-*
दिनांक 11.01.2024 को थाना बिसरख पुलिस द्वारा 6 प्रतिशत प्लाट एरिया रोजा याकूबपुर से निर्माणाधीन मकानों से मैटेरियल चोरी करने गिरोह का पर्दाफाश करते हुए अभियुक्तगण -1. नासिर पुत्र शाबिर ,2. युनुस पुत्र शौकत 3. नफीस पुत्र नूरुद्दीन 4. नाजिम पुत्र अनीस 5. आजाद पुत्र विजयपाल 6. आसिफ पुत्र अली मोहम्मद को 01 तमन्चा एक जिन्दा कारतूस 315 बोर, 5 चाकू नाजायाज एक स्विफ्ट कार टी 0623 एचआर 1362 एएस, टाटा 407 रजि0न0 यूपी 14 जीटी 5598 के साथ गिरफ्तार किया है। जिसके सम्बन्ध में थाना बिसरख पर मु0अ0सं0 024/2024 धारा 411 भादवि व 3/4/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया।
*अपराध करने का तरीका-*
निर्माणाधीन मकानो का मैटेरियल चोरी करना ।
*गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-*
1. नासिर पुत्र शाबिर निवासी कैथवाला कस्बा व थाना स्याना जनपद बुलन्दशहर हाल पता- नूरानी मस्जिद के पास खोडा थाना खोडा जनपद गाजियाबाद उम्र 22 वर्ष।
2. युनुस पुत्र शौकत निवासी ग्राम पियाना थाना खानपुर जिला बुलन्दशहर हालपता नूरानी मस्जिद के पास खोडा थाना खोडा जनपद गाजियाबाद उम्र 25 वर्ष, ।
3. नफीस पुत्र नूरुद्दीन निवासी 13/9 खिचडीपुर थाना कल्याणपुरी दिल्ली उम्र 28 वर्ष,
4. नाजिम पुत्र अनीस निवासी ग्राम शहजादगढी थाना स्याना जिला बुलन्दशहर हाल पता शौकत उर्फ मामा का कबाडे का गोदाम कल्याणपुरी दिल्ली उम्र 23 वर्ष।
5. आजाद पुत्र विजयपाल निवासी ग्राम पतवाडी थाना बिसरख गौतबुद्धनगर उम्र 22 वर्ष।
6. आसिफ पुत्र अली मोहम्मद निवासी ग्राम रसूलपुर थाना सलेमपुर जिला बुलन्दशहर हाल पता शौकत उर्फ मामा का कबाडे का गोदाम कल्याणपुरी दिल्ली उम्र 38 वर्ष ।
*अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास -*
1.मु0अ0सं0 10/2024 धारा 379/411 भादवि थाना बिसरख जनपद गौतमबुद्धनगर ।
2.मु0अ0सं 024/2024 धारा 411 भादवि व 3/4/25 आर्म्स एक्ट थाना बिसरख जनपद गौतमबुद्धनगर ।
*बरामदगी का विवरण*
अभियुक्तों के कब्जे से 1 तमन्चा 1 कारतूस जिन्दा 315 बोर , 5 चाकू नाजायाज , कुल 50000/-, एक स्विफ्ट कार T0623HR1362AS, टाटा 407 रजि0न0 UP14GT5598 होना।
*मीडिया सेल*
*पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर।*