ग्रेटर नोएडा। -सेंट्रल नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र में पुलिस और चैन लुटेरों के बीच में मुठभेड़ हो गई ।इस पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया तो वही दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। यह लोग बड़े ही शातिर किस्म के लुटेरे हैं ,जो आए दिन चैन लूट की वारदातों को अंजाम दिया करते थे।
-दरसअल शनिवार रात्रि में थाना बिसरख पुलिस द्वारा भगत मार्केट के पास चैकिंग की जा रही थी ।इसी दौरान स्कूटी पर सवार दो युवकों को चेकिंग के लिए रोका गया।जिसपर उन्होंने स्कूटी को वापस दौड़ा दिया ।पुलिस द्वारा उनका पीछा किया गया तो स्कूटी सवारों ने पुलिस पर फायरिंग करनी शुरू कर दी। पुलिस के द्वारा भी जवाबी फायरिंग की गई ।जिससे बदमाशों की स्कूटी फिसल कर गिर गई और गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया।
-मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने से घायल हुई बदमाश को पुलिस ने पकड़ लिया।बदमाश की पहचान सन्नी उर्फ सिद्धार्थ निवासी ग्राम नारा नारी थाना सेक्टर 05 सोनीपत हरियाणा हालपता रोहिणी सेक्टर 5 दिल्ली के रूप में हुई। घायल बदमाश को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल भेज दिया गया है।पुलिस ने बदमाश के कब्जे से 01 अवैध तमंचा, खोखा कारतूस व चोरी की स्कूटी व नगदी बरामद की।
वही घायल बदमाश का दूसरा साथी ब्रहमदत्त उर्फ कमल निवासी नन्द नगरी थाना नन्द नगरी दिल्ली अन्धेरा का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए बिसरख पुलिस द्वारा कॉम्बिंग की जा रही है।
सेंट्रल नोएडा के एडिशनल डीसीपी ह्रदेश कठेरिया ने बताया कि पुलिस मुठभेड़ के दौरान घायल अवस्था में एक बदमाश को गिरफ्तार किया गया है , जबकि एक बदमाश मौके से फरार हो गया ।यह बदमाश बड़े ही शातिर किस्म के चैन लुटेरे हैं ,अभी कुछ दिन पहले ही इन लोगों के द्वारा थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति से चैन लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था। इन लोगों से बरामद हुई नगदी इस चैन को बेचकर इन्होंने ली थी। वहीं बदमाश के कब्जे से बरामद हुई स्कूटी भी थाना क्षेत्र से ही चोरी की गई थी।इसके ऊपर एक दर्जन से ज्यादा लूट और चोरी के मुकदमे दर्ज हैं। यह बदमाश वाहन अदल बदल करके लूटपाट की वारदातों को अंजाम दिया करते थे ।इनके अन्य आपराधिक इतिहास की और ज्यादा जानकारी जुटाई जा रही है।