ग्रेटर नोएडा। सेंट्रल नोएडा की बिसरख थाना पुलिस की बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो तो वहीं उसके दूसरे साथी बदमाश को पुलिस ने कॉम्बिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया।यह बड़े ही शातिर लुटेरे हैं, जो लूटपाट की वारदातों को अंजाम दिया करते थे।
दरसअल ,शुक्रवार रात को बिसरख थाना पुलिस चार मूर्ति चौराहे पर चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान मोटरसाइकिल पर दो संधिक्त आते हुए दिखे । जिन्हें पुलिस ने रुकने का इशारा किया। पुलिस के रोकने पर उन लोगों ने मोटरसाइकिल को दौड़ा दिया ।पुलिस ने जब पीछा किया तो उन लोगों ने पुलिस पर फायरिंग करनी शुरू कर दी ।पुलिस ने भी जबाबी फायरिंग की, जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लगी और वह घायल होकर गिर गया, वहीं दूसरा बदमाश मौके से फरार हो गया।
गोली लगने से घायल हुए बदमाश को पुलिस ने पकड़ लिया, जिसकी पहचान बदायूं के खेड़ा निवासी अमन के रूप में हुई। घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया ।वहीं पुलिस के द्वारा दूसरे बदमाश के लिए कांबिंग की गई। कॉम्बिंग के दौरान दूसरे बदमाश बरेली निवासी पवन को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने बदमाशों की कब्जे से तमंचा, कारतूस एक चोरी की मोटरसाइकिल और तीन चोरी के मोबाइल फोन बरामद किए।
सेंट्रल नोएडा के एडिशनल डीसीपी हिरदेश कुमार ने बताया कि यह शातिर किस्म के लुटेरे हैं, जो नोएडा, गाजियाबाद और दिल्ली में काफी लूट की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। यह मोटरसाइकिल पर सवार होकर राह चलते लोगों से मोबाइल फोन लूट कर फरार हो जाया करते थे। यह चोरी की मोटरसाइकिल पर लूटपाट की वारदातों को अंजाम दिया करते थे। फिलहाल उनके अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है।