ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र में एक प्रेमिका ने अपने पूर्व प्रेमी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। इस मामले को लेकर प्रेमिका ने पुलिस से शिकायत भी की है। प्रेमिका के साथ प्रेमी ने बुरी तरह से मारपीट की, जिससे उसकी काफी छोटे भी आई है ।सोशल मीडिया के माध्यम से वीडियो बनाकर युवती ने वायरल की है और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
तहसील बिसरख थाना क्षेत्र की एक नामी सोसाइटी में रहने वाली एक युवती ने अपने पूर्व प्रेमी पर बड़े ही गंभीर आरोप लगाए हैं प्रेमिका ने बताया कि उसका पूर्व प्रेमी मार्केटिंग का काम करता है वह लोग करीब 2 वर्ष से रिलेशन में थे लेकिन वह अचानक से उसको धोखा देना लगा प्रेमिका ने बताया कि मैं एक दिन एक अन्य लड़की के साथ उसको देख लिया और फिर मैं उसे अपना रिलेशन खत्म करने की बात कही लेकिन इसके बाद वह इतना गुस्सा आ गया कि उसने मेरे साथ मारपीट करनी शुरू कर दी और जान से मारने की धमकी तक देने लगा।
प्रेमिका ने बताया कि वह मेरे को ब्लैकमेल भी करने लगा प्रेमिका ने उसे प्रेमी पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह उसको साइको की तरह ट्रीट करता था उसने अपने प्रेमी पर प्राइवेट पार्ट में मिर्ची तक डालने का आरोप लगाया। प्रेमिका ने कहा कि जब उसने उसका विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की गई जिससे उसके शरीर पर काफी गंभीर चोट आई है।
पीड़िता इस मामले में बिसरख पुलिस से शिकायत की है पुलिस ने इस मामले में युवती की शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की बात कही है।