नोएडा। नोएडा की थाना फेस टू पुलिस ने लापरवाही व तेजी से गाड़ी चलाकर 10 लोगों को टक्कर मारने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। यह सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई थी जबकि आठ लोग घायल हो गए थे आरोपी कर चालक टक्कर मारने के बाद फरार हो गया था ।पुलिस ने आरोपी को चार दिन बाद गिरफ्तार किया है।
दर्शन 26 नवंबर को फेस टू थाना क्षेत्र में एप्पल कंपनी के सामने एक तेज रफ्तार कर ने ड्यूटी से लौट लोगों को रौंद दिया था। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी और सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया था ।इस दौरान सूचना दी गई कि एक अज्ञात वाहन के चालक द्वारा 10 लोग मोहम्मद इस्लाम , तौसीफ , मद्दू उर्फ मैनुद्दीन , इस्लामुद्दीन , सहीक , मोईन , निजामुद्दीन , नामदार , तालिब , सहीक को अपनी गाड़ी को लापरवाही से चलाते हुये टक्कर मार दी। जिससे मोहम्मद इस्लाम की मौके पर ही मृत्यु हो गयी ।सूचना के आधार पर थाना फेस 2 पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। बाद में इलाज के दौरान इमामुद्दीन की भी मृत्यु हो गयी थी। इस पूरे हादसे से में दो लोगों की मौत हुई और आठ लोग घायल हो गए थे। सड़क हादसे की है पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई थी।
सूचना प्राप्त होने पर तुरंत एफआईआर दर्ज करते हुए थाना फेस 2 नोएडा पुलिस द्वारा घटना के सफल अनवारण के लिए कार्यवाही करते हुये आसपास लगे कैमरो की सीसीटीवी फुटेज, इत्यादि से भिन्न भिन्न स्थानो पर तलाश की गई ।जिसके बाद गाड़ी नंबर के आधार पर आरोपी कार चालक बिहार निवासी पीयूष को सेक्टर 83 के पास से गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल यह आरोपी नोएडा के सेक्टर 78 में रह रहा है। आरोपी की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त गाडी भी जैविक पार्क सैक्टर 91 नोएडा से बरामद की गयी।
आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसे नींद की झपकी आ गई थी इसी वजह से गाड़ी अनियंत्रित हो गई और उन लोगों को टक्कर लग गई फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है ।