ग्रेटर नोएडा। आस्था का महापर्व छठ के व्रती बृहस्पतिवार शाम को डूबते सूर्य को अर्घ्य देंगे और शुक्रवार सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देंगे। व्रतियों को अर्घ्य देने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने शहर में विभिन्न जगहों पर बने कृत्रिम तालाबों की मरम्मत करा दिया गया है। उनमें पानी भरे जा रहे हैं। व्रती इन जगहों पर सूर्य को अर्घ्य दे सकेंगे।
ग्रेटर नोएडा में बड़ी तादाद में लोग छठ महापर्व को मनाते हैं। इसे देखते हुए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने छठ महापर्व के व्रतियों को सूर्य का अर्घ्य देने के लिए सभी वर्क सर्किल प्रभारियों को उनके एरिया में बने कृत्रिम तालाबों की मरम्मत करने के निर्देश दिए हैं। इसके मद्देनजर परियोजना विभाग ने 23 जगहों पर कृत्रिम तालाबों को दुरुस्त कर दिए हैं। ये छठ घाट ग्रेटर नोएडा में नॉलेज पार्क वन स्थित आईईसी कॉलेज के पास, कासना कोतवाली के पास, कुलेसरा हिंडन पुल के पास, ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित चेरी काउंटी, डी ब्लॉक म्यू वन, म्यू टू, ज्यू वन, ज्यू टू, ज्यू थ्री, चिपियाना खुर्द तिगड़ी, चक शाहबेरी, एफ ब्लॉक डेल्टा वन, डेल्टा टू, 130 मीटर रोड पर जैतपुर रोटरी ईटा वन, ओमीक्रॉन वन, टू , थ्री और वन ए, रोजा जलालपुर में गौशाला के समीप, गैलेक्सी वेगा सोसाइटी, सेक्टर-36 के सी ब्लॉक पार्क, सेक्टर-37 का ए ब्लॉक मंदिर और नवादा गांव के पास सर्विस रोड पर स्थित हैं। छठ व्रती इन जगहों से सूर्य को अर्घ्य दे सकते हैं। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के ओएसडी अभिषेक पाठक ने बताया कि इन तालाबों से अर्घ्य देने के लिए सभी जरूरी इंतजाम कर दिए गए हैं। सभी घाटों की मरम्मत करा दी गई है। साफ-सफाई की व्यवस्था दुरुस्त करा दी गई है। रोषनी के र्प्याप्त इंतजाम हैं।