सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने शीर्ष अदालत के न्यायाधीशों की नियुक्ति के लिए तीन नए जजों के नाम की सिफारिश की है। इसमें दिल्ली उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश सतीश चंद्र शर्मा, राजस्थान हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ऑगस्टीन जॉर्ज मसीह और गौहाटी हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस संदीप मेहता का नाम शामिल है। सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने केंद्र के पास इनकी पदोन्नति की सिफारिश भेज दी है।
भारत के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस संजय किशन कौल, जस्टिस संजीव खन्ना, जस्टिस बीआर गवई और जस्टिस सूर्यकांत वाली सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम प्रस्ताव पारित कर केंद्र के पास सिफारिश भेज दी। इन सिफारिशों को केंद्र की मंजूरी मिलने के बाद शीर्ष अदालत में स्वीकृत 34 जजों की संख्या पूरी हो जाएगी। कॉलेजियम ने प्रस्ताव में कहा कि सुप्रीम कोर्ट में 34 न्यायाधीशों की स्वीकृत शक्ति है और वर्तमान में यह 31 न्यायाधीशों के साथ काम कर रहा है।