ग्रेटर नोएडा। शुक्रवार को करप्शन फ्री इंडिया संगठन के कार्यकर्ताओं ने खाद विभाग के उदासीन रवैया के खिलाफ सूरजपुर स्थित जिला मुख्यालय पर युवा के जिला अध्यक्ष गौरव भाटी के नेतृत्व में जिलाधिकारी मनीष वर्मा को ज्ञापन सौंपकर खाद विभाग के खिलाफ कार्यवाही की मांग की।
करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय व प्रदेश महासचिव मास्टर दिनेश नागर ने बताया कि जिले में संचलित मिष्ठान की दुकानों में प्रत्येक त्यौहार पर लोगों की मिठाई की खरीदारी बढ़ जाती है। जिसके कारण दुकान संचालक मिठाई बनाने के लिए मिलावटी सामग्री का इस्तेमाल करने लगते है। पिछले करीब 1 साल में दनकौर, रबूपुरा, बिलासपुर, दनकौर व जेवर आदि क्षेत्र की दुकानों की मिठाई खाने के बाद लोग फूड पॉइजनिंग का शिकार होकर गंभीर रूप से बीमार हुए है। प्रवीण भारतीय ने बताया की करप्शन फ्री इंडिया संगठन ने खाद विभाग के अधिकारियों से शिकायत भी की है, लेकिन खाद विभाग ने ना किसी दुकान संचालक पर विभागीय कार्रवाई की है और ना ही दुकानों से मिठाई के सेंपल लेने के बाद सही या गलत रिपोर्ट प्रेषित नही की है।
प्रवीण भारतीय ने बताया कि हाल ही में दनकौर में एक डिग्री कॉलेज के 20 शिक्षक रमेश मिष्ठान भंडार की दुकान से समोसे खाने के बाद बीमार हुए है, अभी भी शिक्षकों का इलाज चल रहा है। समोसे में जहीरले कीड़े निकलने की बात सामने आई है। खाद विभाग ने मामला मीडिया में हाइलाइट होते देख मिठाई के सेंपल भी लिए है। इसके बाद भी ठोस कार्रवाई अभी किसी दुकान संचालक पर नही की गई है। जिससे खाद विभाग का उदासीन रवैया स्पष्ट दिख रहा है। दिनेश नागर ने बताया कि आज जिलाधिकारी मनीष वर्मा को ज्ञापन सौंपकर खाद विभाग की उदासीनता की शिकायत की जिस पर जिलाधिकारी मनीष वर्मा ने तुरंत फोन करके खाद विभाग से उक्त मामले में कार्यवाही को आदेशित किया। उन्होंने कहा की यदि जल्द ही खाद विभाग द्वारा कार्यवाही नही की गई तो करप्शन फ्री इंडिया धरने प्रदर्शन को बाध्य होगा।
इस दौरान प्रदेश महासचिव मास्टर दिनेश नागर, गौरव भाटी, राम नागर, अंकित भाटी, अंकित डाढा, कुलबीर भाटी तथा राजू पंडित आदि लोग मौजूद रहे।