ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा की दादरी थाना पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है इस पर ₹25000 का इनाम भी घोषित किया गया था यह अपने साथियों के साथ मिलकर लूट चोरी डकैती की काफी वारदातों को अंजाम दे चुका है इसी वर्ष जुलाई में इन लोगों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की गई थी।
थाना दादरी पुलिस द्वारा इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस व मैनुअल इंटेलिजेंस की सहायता से गैंगस्टर एक्ट के अभियोग में वांछित चल रहे 25,000 रूपये के इनामी बदमाश राहुल को गिरफ्तार किया गया।पुलिस ने आरोपी को थाना क्षेत्र के अजायबपुर के राजा ढाबा के पास से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी मूल रूप से संभल का रहने वाला है । आरोपी के कब्जे से 01 अवैध तमंचा .315 बोर मय 01 जिन्दा कारतूस .315 बोर बरामद किया गया है।
पुलिस द्वारा बताया गया कि यह बड़े ही शातिर गिरोह का सदस्य है। इनका गैंग लीडर मनीष है जो की टप्पल का रहने वाला है। इनके गिरोह में कुल 9 सदस्य हैं, जिनके द्वारा लूट चोरी और डकैती की घटनाओं को अंजाम दिया गया था। इन लोगों ने गिरोह बनाकर गौतम बुद्ध नगर के अलावा कई अन्य जिलों में लूटपाट की वारदातों को अंजाम दिया था। इनमें से कई आरोपी जेल जा चुके हैं ।इनके लगातार बढ़ते अपराध को देखते हुए ही पुलिस द्वारा इनपर गैंगस्टर की कार्रवाई की गई। राहुल नाम का आरोपी गैंगस्टर के मामले में ही फरार चल रहा था। इसी को लेकर इस पर 25000 का इनाम भी घोषित किया गया था ।जिसको पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया है।