ग्रेटर नोएडा। गौतम बुध नगर में ओवरलोड वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई चल रही है जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के द्वारा एक टीम का गठन किया गया जिसके द्वारा अब तक 197 वाहनों के खिलाफ कार्रवाई हुई इस दौरान एक करोड रुपए से ज्यादा का इन पर जुर्माना भी लगाया गया है। ट्रांसपोर्ट यूनियन की शिकायत के बाद जिलाधिकारी ने एक टास्क फोर्स का गठन किया था जिसमें उप जिलाधिकारी ए आरटीओ जिला खनन अधिकारी व उसके अलावा कई अन्य अधिकारी शामिल थे।
गौतमबुध नगर की एक ट्रांसपोर्ट यूनियन के द्वारा इलाहाबाद हाईकोर्ट में ओवरलोड वाहनों को लेकर एक रिट डाली गई थी ,साथ ही उनके द्वारा जिलाधिकारी से भी इस पूरे मामले की शिकायत की गई ।जिस पर जिलाधिकारी ने टीम बनाकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए और उसके बाद से लगातार यह टीम कार्रवाई कर रही है। अब तक 197 वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की गई है ।इन वाहनों में राजस्थान और हरियाणा से रोड़ी, गिट्टी, रीता लड़कर गौतम बुद्ध नगर लाया जाता था लेकिन टीम के द्वारा उनके खिलाफ कार्रवाई हुई चालान के कार्रवाई के साथ-साथ सीज करने की भी कार्रवाई हुई और इन पर जुर्माना भी लगाया गया। इसके अलावा इन गाड़ी चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस निलंबन और परमिट निलंबन की संतुती भी की गई। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने कहा कि एसडीएम के साथ एक टीम बनाकर ओवरलोड वाहनों के खिलाफ कार्रवाई हुई है। एक करोड रुपए से ज्यादा का रेवेन्यू इससे आया है, साथ ही इस मामले में जहां से यह ट्रक आते थे उनके अधिकारियों को भी पत्राचार किया गया है ।जिले में ओवरलोड वाहन बिल्कुल नहीं चलेंगे अगर इसमें कोई कर्मचारी या अधिकारी के संलिप्तता पाई जाती है तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई होगी।
वही ट्रांसपोर्ट यूनियन के अध्यक्ष ने कहा कि उनके यहां पर काफी लोग आकर दवा बन रहे हैं और हमारी पल वापस करने की मांग कर रहे हैं सोनू ने बताया कि उनके द्वारा ही जिलाधिकारी से ओवरलोड वाहनों को लेकर शिकायत की गई थी साथ ही कोर्ट में पीएलबी डाली गई थी।