ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा में देर रात हुई मूसलाधार बारिश ने अपना कहर बरपाया दिया है । जिस दौरान सेक्टर में पेड़ टूटकर गिरने के कई मामले सामने आए है। दरअसल तेज बारिश के कारण ग्रेटर नोएडा के बीटा 1 सेक्टर में अचानक एक पेड़ टूटकर गिर जाता है । जिसमे पेड़ की चपेट में घर के बाहर खड़ी एक कार आ जाती है । जिस दौरान गाड़ी पूरी तरह से हुई क्षतिग्रस्त हो जाते है। गनीमत यह रही कि हादसे के वक्त कोई भी व्यक्ति कार के अंदर या आस-पास मौजूद नही था। जिसके कारण एक बड़ा हादसा होने से टल गया। जिसके बाद यह सूचना ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को दी जाती है और मौके पर पहुंचे ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के कर्मचारियों ने पेड़ को क्रेन के जरिए किया सड़क किनारे कर दिया जाता है । हालांकि ग्रेटर नोएडा में इन दिनों हर साल इस तरह की घटनाएं होती रहती है जिसमे ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण आये दिन तरह तरह की योजनाए चलकर व्यवस्था को ठीक करता रहता है।