ग्रेटर नोएडा ( आमिर खान, ग्रेनो एक्सप्रेस, संवाददाता ) : दिल्ली-एनसीआर में पिस्टल और तमंचों का तस्करी कर सप्लाई करने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। ग्रेटर नोएडा पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से 6 पिस्टल, 12 मैगजीन और 215 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार किए गए तस्करों में से एक, ऋषभ त्यागी, रबूपुरा का निवासी है, जबकि दूसरा, गौरव ठाकुर, कासना का निवासी है। दोनों आरोपी मेरठ से अवैध हथियार लाकर दिल्ली-एनसीआर के विभिन्न क्षेत्रों में आपराधिक तत्वों और युवाओं को बेचते थे।
डीसीपी ग्रेटर नोएडा साद मियां खान के अनुसार, पिछले कुछ महीनों में नोएडा और ग्रेटर नोएडा में हर्ष फायरिंग, रंगदारी वसूली, और रील बनाने के लिए असली हथियारों का उपयोग तेजी से बढ़ा है। हाल ही में हुई घटनाओं में पाया गया कि इन अवैध हथियारों का इस्तेमाल रील्स और अन्य सोशल मीडिया कंटेंट में भी किया गया है, जो युवाओं में खतरनाक ट्रेंड की ओर इशारा करता है।
ग्रेटर नोएडा पुलिस ने इस बढ़ते क्राइम ट्रेंड पर नज़र रखते हुए लोकल इंटेलिजेंस का सहारा लिया और ईकोटेक 1 कोतवाली पुलिस की मदद से इन तस्करों की धरपकड़ की। डीसीपी ग्रेटर नोएडा साद मियां खान ने बताया कि पूछताछ में खुलासा हुआ कि ये तस्कर बड़े पैमाने पर अवैध हथियारों की सप्लाई करते थे, खासकर मेरठ से दिल्ली-एनसीआर में। इन पर पहले भी बुलंदशहर, ककोड़, खुर्जा, नोएडा, और ग्रेटर नोएडा में कई मुकदमे दर्ज हैं। इस गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने इन तस्करों पर अवैध हथियार तस्करी के कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर इन्हें जेल भेज दिया है।
*गिरफ्तार करने वाली टीमः*
1-थानाध्यक्ष अनुज कुमार थाना इकोटेक प्रथम, गौतमबुद्धनगर।
2-उ0नि0 पदम सिंह थाना इकोटेक प्रथम, गौतमबुद्धनगर।
3-का0 अंकित कुमार थाना इकोटेक प्रथम, गौतमबुद्धनगर।
3-का0 गौरव कुमार थाना इकोटेक प्रथम, गौतमबुद्धनगर।
4-का0 धीरज यादव थाना इकोटेक प्रथम, गौतमबुद्धनगर।
5-का0 विकाश गंगवार थाना इकोटेक प्रथम, गौतमबुद्धनगर।
6-का0 दीपक कुमार थाना इकोटेक प्रथम, गौतमबुद्धनगर।