ग्रेटर नोएडा। जारचा कोतवाली क्षेत्र के प्यावाली गांव में बिजली घर पर बिजली बिल जमा करने गए आम आदमी पार्टी के जिला सचिव के भतीजे पर जानलेवा हमले का आरोप लगा है। आपको बता दे जिला सचिव ने बिजली घर पर तैनात संविदा कर्मियों पर रिश्वत मांगने का आरोप लगाया था जिसके बाद घटना का वीडियो प्रसारित हुआ है। पुलिस के अनुसार रसूलपुर गांव के आम आदमी पार्टी के जिला सचिव रिंकू राणा का आरोप है कि शुक्रवार को बिजली का बिल जमा नहीं होने के कारण विभाग के कर्मचारी आवास पर आए और कनेक्शन काट कर चले गए।जिसके बाद वह भतीजे रचित के साथ प्यावाली बिजली घर गया था। जेइ से मुलाकात कर बिल जमा कर दिया ओर जेइ से कहा कि अब संविदा कर्मियों को कनेक्शन जोड़ने का पैसा नहीं देंगे । इसी बात को लेकर वहां खड़े संविदा कर्मी भड़क गए और उन्होंने भतीजे व मेरे साथ हाथापाई करना शुरू कर दिया। संविदा कर्मियों ने रजत के साथ मारपीट की और इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित वीडियो के आधार पर संविदा कर्मी के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है।