ईएमसीटी ज्ञानशाला की निःशुल्क ज्ञान शाला में ग्रेटर नोएडा स्थित स्पर्श ग्लोबल स्कूल के बच्चो ने एक साथ मिलकर एक साथ तीन दिवसीय कार्यक्रम मनाया। इस कार्यक्रम ने दौरान प्राइमरी प्री प्राइमरी, जूनियर विंग, मिडल विंग के क़रीब तीन सौ से भी अधिक बच्चो ने अलग अलग दिनों में ईएमसीटी की ज्ञानशाला के आकार ज्ञानशाला के बच्चो के साथ विविध गतिविधीया जैसे डांस, फुटबॉल, अन्ताक्षरी , क्रिकेट इत्यादि एक्टिटिविटीज़ एक साथ की।
स्कूल के बच्चो ने ईएमसीटी के बच्चो की भी तारीफ़ की और कहा कि ईएमसीटी के बच्चे बहुत अनुशासन में है और डांस, म्यूजिक और आर्ट में बहुत ऐक्टिव है। बच्चो ने एक साथ मिलकर एक दूसरे से बात की, स्कूल के बच्चो ने देखा की किस तरह से बच्चे अभाव में रहकर भी पढ़ाई और अच्छा प्रदर्शन कर रहे है। इस दौरान दोनों ही स्कूल के बच्चो ने एक टीम की तरह कई टास्क किये।
स्कूल के द्वारा ज्ञानशाला के बच्चो के पढ़ने के लिए स्टेशनरी नोटबुक, पेन, कलर्स बिस्किट चाकलेट इत्यादि वस्तुयें भी गिफ्ट में दी गई।
इस दौरान स्कूल में लगातार तीन दिन तक स्कूल का स्टाफ़ और मैनेजमेंट बच्चो के साथ रहा साथ ही ईएमसीटी की टीम गरिमा, शीतटू वर्मा , सरिता सिंह, अमित गिरी , संजीव एवं रश्मि पांडेय उपस्थित रहे।