दादरी : एनटीपीसी दादरी में 53व़ा राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस मनाया गया। राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि श्री जी.यू.वी.एम राव, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) एवं विशिष्ट अतिथि श्री बी. के सिंह, उप निदेशक कारखाना की गरिमामयी उपस्थिथि में सुरक्षा ध्वज फहराकर किया गया । इस अवसर पर विचार व्यक्त करते हुए श्री बी. के सिंह ने कहा कि सुरक्षा के लिए विकसित नई टेक्नॉलाजी का प्रयोग कर हमें कार्यस्थलों पर अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए और सुरक्षा को सर्वोच्य प्राथमिकता देनी चाहिए।
इसी क्रम में मुख्य अतिथि, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) श्री जी.यू.वी.एम राव ने कहा “हमें अपने कार्यस्थलों पर सुरक्षा का ध्यान रखते हुए अपना तथा सुरक्षा उपकरणों का आवश्यक रुप से प्रयोग करना चाहिए तभी हम सुरक्षित रहकर अपने कार्यो को सही ढंग से पूरा कर सकेंगे’’।
कार्यक्रम में सुरक्षा से सम्बंधित नुक्कड़ नाटक और सुरक्षा गीत की प्रस्तुती की गयी एवं सभी को स्टेशन सुरक्षा और रोड सुरक्षा के महत्त्व के बारे में बताया गया ।
इस अवसर पर श्री राजशेखर पला महाप्रबंधक (प्रचालन), श्री एन.एन सिन्हा, महाप्रबंधक (अनुरक्षण एवं इंधन प्रबंधन), श्री विल्सन अब्राहम, अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) और श्री आर. पी सिंह कमांण्डेट (सीआईएसएफ), श्री राम बहादुर सहायक निदेशक कारखाना उपस्थित थे।