ग्रेटर नोएडा। सेंट्रल नोएडा के बादलपुर थाना क्षेत्र में पुलिस और गौ तस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान एक तस्कर पैर में गोली लगने से घायल हो गया तो वहीं दूसरा तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। मुठभेड़ में घायल हुए तस्कर को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।
दरसअल शुक्रवार तड़के बादलपुर थाना पुलिस अंबुजा सीमेंट फैक्ट्री के पास में चेकिंग कर रही थी। इस दौरान मोटरसाइकिल पर सवार दो संदिग्ध पुलिस को आते हुए दिखाई दिए। जिन्हें पुलिस ने रोकने का इशारा किया लेकिन उन लोगों ने मोटरसाइकिल को रोकने की बजाय तेजी से दौड़ा दिया। जब पुलिस ने उन लोगों का पीछा करने की कोशिश की तो उन लोगों ने पुलिस पर फायरिंग करनी शुरू कर दी।
इसके बाद पुलिस ने उनका पीछा करते हुए जवाबी फायरिंग करनी शुरू कर दी। इस जवाबी फायरिंग के दौरान वह मोटरसाइकिल छोड़कर जंगल की तरफ भागने लगे। इसी दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लग गई। दूसरा बदमाश मौके से फरार हो गया। बदमाश को पुलिस ने घायल अवस्था में पकड़ लिया।
मुठभेड़ में घायल हुए बदमाश की पहचान हापुड़ के जमील उर्फ जालिम के रूप में हुई है। घायल बदमाश को आनन फानन में उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल भेज दिया गया। इस बदमाश के कब्जे से तमंचा कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है। यह एक बड़े ही शातिर किस्म का गौ तस्कर है। इसके फरार साथी की पुलिस तलाश कर रही है।
सेंट्रल नोएडा के एडिशनल डीसीपी हिरदेश कुमार ने बताया कि तड़के बादलपुर पुलिस और गौ तस्करों के बीच मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में एक बदमाश घायल हो गया है जबकि एक फरार हो गया है। फरार बदमाश के लिए पुलिस की टीम लगी हुई है। उसे तलाश किया जा रहा है ।घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया है। इन बदमाशों के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है।