ग्रेटर नोएडा। ऑपरेशन स्ट्रीट सेफ अभियान के तहत कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर व्दारा चलाये जा रहे के विभिन्न स्थानों पर चेकिंग अभियान के दौरान थाना बिसरख पुलिस को तब बडी सफलता जब चेन स्नैचर लुटेरों के साथ हुई मुठभेड़ में गोली लगने से दो बदमाश घायल हो गये. जिन्हे गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बदमाशों के कब्जे से तमंचा कारतूस, लूटी हुई दो चेन और अपाचे मोटरसाइकिल मोटर साइकिल बरामद हुई है. पुलिस इनके इनके आपराधिक इतिहास जानकारी कर रही है.
पुलिस की गिरफ्त में इलाज के लिए अस्पताल ले जाये जा रहे सचिन कुमार और गौरव गौतम को 6 प्रतिशत रोड़ किनारे बने पार्क के पास मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है. एडिशनल डीसीपी नोएडा सेंट्रल हृदेश कठेरिया ने बताया कि थाना बिसरख पुलिस द्वारा अजनारा ली गार्डन चौराहे पर वाहन चेकिंग कर रही थी, तभी एक अपाचे मोटरसाइकिल पर सवार दो संदिग्ध व्यक्ति आते दिखायी दिये, जिन्हें चेकिंग के लिए रूकने का इशारा किया. किन्तु वह नहीं रुके और तेज रफ्तार से 6 प्रतिशत वैभव हैरीटेज की तरफ भागने लगे। पुलिस टीम द्वारा पीछा करने पर मोटरसाइकिल सवार संदिग्ध व्यक्ति 6 प्रतिशत रोड़ किनारे बने पार्क के पास मोटरसाइकिल को रोककर दोनों के द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर किया गया। पुलिस द्वारा की गयी जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाश घायल हो गये उनकी पहचान सचिन कुमार और गौरव गौतम के रुप में हुई.
एडिशनल डीसीपी ने बताया कि दोनों को घायल अवस्था में गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पूछताछ से पता चला कि दोनों शातिर किस्म के लूटेरे है, दोनो पर चेन स्नैचिंग की दिल्ली, गौतमबुद्धनगर, हापुड़, बुलन्दशहर, गाजियाबाद जगहों पर आधा दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज है. बदमाशों के कब्जे से तमंचा कारतूस, लूटी हुई दो चेन और अपाचे मोटरसाइकिल मोटर साइकिल बरामद हुई है. पुलिस इनके इनके आपराधिक इतिहास जानकारी कर रही है.