नोएडा । गौतमबुद्धनगर के सेक्टर 49 में पुलिस और एक चोर के बीच मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में चोर घायल हो गया है। पुलिस ने चोर के पास से चोरी का सामान, एक तमंचा और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है।
मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह तड़के थाना सेक्टर 49 पुलिस द्वारा सेक्टर 50 केंद्रिय विहार गोलचक्कर के पास चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान एक संदिग्ध मोटरसाइकिल सवार को रोकने का इशारा किया गया, लेकिन उसने भागने की कोशिश की। पुलिस ने उसका पीछा किया तो चोर ने पुलिस पर फायर कर दिया। जवाबी कार्रवाई में चोर घायल हो गया।
घायल चोर की पहचान संजय पुत्र सरजू निवासी ग्राम कोतिला थाना अख्तियारी जिला प्रतापगढ़ उम्र 24 वर्ष के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके पास से चोरी की एक प्लेट, एक चम्मच, दो कटोरी, दो छोटे गिलास, 3000 रुपये नगद, एक तमंचा .315 बोर, एक खोखा कारतूस .315 बोर, एक जिंदा कारतूस .315 बोर और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है।
पूछताछ में चोर ने बताया कि उसने कुछ दिन पहले सैक्टर 47 मे जलवायू विहार टॉवर के एक मकान मे रात्रि के समय घुसकर कीमती सामान व रुपयो की चोरी की थी और मोटरसाइकिल उसने कुछ दिन पहले सलारपुर से चोरी की थी। घायल को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।
पुलिस के अनुसार, चोर संजय का आपराधिक इतिहास रहा है। उसके खिलाफ कानपुर नगर के विभिन्न थानों में कई मामले दर्ज हैं। इन मामलों में चोरी, हत्या का प्रयास और अवैध हथियार रखने के आरोप शामिल हैं।