ग्रेटर नोएडा। सेंट्रल नोएडा में बिसरख पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया ,वही एक बदमाश मौके से फरार हो गया। मुठभेड़ में घायल हुए बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। पकड़े गए बदमाश पर एक दर्जन से ज्यादा लूट के मुकदमे दर्ज है ।
दरअसल मुखबिर द्वारा बिसरख पुलिस को सूचना मिली कि शातिर लुटेरे किसी लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए क्षेत्र में घूम रहे है।इसी सूचना पर थाना बिसरख पुलिस द्वारा बिसरख चौक पर चेकिंग की जा रही थी। उसी दौरान एक पल्सर मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्तियो को पुलिस ने रूकने का इशारा किया गया परन्तु मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति नही रूके और तमंचा दिखाकर भागने लगे जिसपर चेकिंग कर रही पुलिस टीम द्वारा उनका पीछा करने पर मोटरसाइकिल सवार बदमाश सेक्टर-2,3 की तरफ जा रहे बंद पडे रास्ते की ओर भागने लगे और आगे चलकर रास्ता बंद होने के कारण हड़बड़ाहट में मोटरसाइकिल फिसलकर गिर गयी।
अपने आपको घिरा देख बदमाशो द्वारा पुलिस टीम के ऊपर जान से मारने की नियत से फायर किया गया। जिसपर पुलिस टीम द्वारा की गयी जवाबी कार्यवाही में बदमाश मनोज चतुर्वेदी निवासी दिल्ली पैर में गोली लगने से घायल हो गया। घायल बदमाश को उपचार के अस्पताल भेजा गया । बदमाश के कब्जे से थाना बिसरख पर क्षेत्र से लुटा हुआ मोबाइल फ़ोन,तमंचा कारतूस व एक पल्सर मोटरसाइकिल बरामद हुई । बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया।
सेंट्रल नोएडा के एडिशनल डीसीपी हरदेश कुमार ने बताया कि बाइक सवार बदमाशों के साथ मे एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हुए है।इसपर एक दर्जन से ज़्यादा लूट के मुकदमे दर्ज है।इस बदमाश पर नोएडा ,लखनऊ व उसके अलावा कई जिलों में मुकदमे दर्ज है ।इसका साथी फरार हुआ है उसकी तलाश की जा रही है।