नोएडा, संवाददाता । थाना सेक्टर-126 पुलिस और मोबाइल स्नैचर बदमाशों के बीच आज सुबह मुठभेड़ हुई। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में तीन बदमाश गोली लगने से घायल हो गए। घायल बदमाशों की पहचान इरशाद (21), नसीम (22) और सुमित (21) के रूप में हुई है। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से छीने गए 5 मोबाइल फोन, चोरी की 2 मोटरसाइकिलें, 3 अवैध तमंचे और 6 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।
घटना का विवरण:
थाना सेक्टर-126 पुलिस को सूचना मिली थी कि तीन बदमाश चोरी की मोटरसाइकिलों पर सवार होकर कालिंदी कुंज की ओर से आ रहे हैं। पुलिस ने कालिंदी कुंज हाईवे पर बैरिकेड लगाकर चेकिंग शुरू कर दी। महामाया फ्लाईओवर की ओर से आ रहे बदमाशों को रोकने की कोशिश की गई, लेकिन वे बैरिकेड तोड़कर भागने लगे। पुलिस ने पीछा किया तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में तीनों बदमाशों को घायल कर दिया।
बदमाशों का आपराधिक इतिहास:
घायल बदमाशों का लंबा आपराधिक इतिहास रहा है। उनके खिलाफ दिल्ली और नोएडा में कई मामले दर्ज हैं, जिनमें वाहन चोरी, लूट और हत्या के प्रयास के मामले शामिल हैं। बदमाशों ने पूछताछ में बताया कि वे चोरी की मोटरसाइकिलों पर सवार होकर राहगीरों से मोबाइल फोन लूटते थे। उन्होंने 25 फरवरी को सेक्टर-19 में एक व्यक्ति से वन प्लस कंपनी का मोबाइल फोन और जनवरी में सेक्टर-58 में एक व्यक्ति से सैमसंग कंपनी का मोबाइल फोन लूटा था।
घायल बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस उनके आपराधिक इतिहास और अन्य जानकारियों की जांच कर रही है।