ग्रेटर नोएडा । गौतम बुध नगर में 8 मार्च यानी कल शनिवार को उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ का दौरा होना तय है ठीक उसी से एक दिन पहले सेंट्रल नोएडा पुलिस हाई अलर्ट मोड पर है । आज सेंट्रल नोएडा की थाना सूरजपुर पुलिस और बदमाशों के बीच सुबह मुठभेड़ हुई। इस दौरान एक बदमाश को गोली लग जाती है वहीं दूसरा बदमाश मुठभेड़ के दौरान फरार हो जाता है।
दारअसल शुक्रवर को सेंटर नोएडा की सूरजपुर थाना पुलिस चेकिंग कर रही थी इसी दौरान दो व्यक्ति एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर आते हुए दिखाई दिए इसके बाद पुलिस ने उनको रोकने की कोशिश की तो दोनों व्यक्ति पुलिस पर फायरिंग करते हुए फरार होने लगे। जिसके बाद पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया, जबकि उसका साथी मौके से फरार हो गया। घायल बदमाश की पहचान ताजिम (38) के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके कब्जे से एक तमंचा, कारतूस, चोरी की मोटरसाइकिल और 5 चोरी के मोबाइल फोन बरामद किए हैं।
पुलिस ने बताया कि थाना सूरजपुर पुलिस 130 मीटर सर्विस रोड पर चेकिंग कर रही थी, तभी एक मोटरसाइकिल पर दो व्यक्ति आते दिखे। पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया, लेकिन उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश को घायल कर दिया। घायल बदमाश का साथी कृष्णा कुमार मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है।
घायल बदमाश ताजिम का लंबा आपराधिक इतिहास रहा है। उसके खिलाफ गौतमबुद्धनगर, हापुड़ और गाजियाबाद में चोरी, लूट, हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट के कई मामले दर्ज हैं। बरामद मोबाइल फोन भी ताजिम और उसके साथियों द्वारा चोरी किए गए थे, जिनमें से एक मोबाइल फोन थाना सूरजपुर में दर्ज चोरी के मामले से संबंधित है।
घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस उसके फरार साथी की तलाश कर रही है और मामले की जांच कर रही है।