ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा में पूर्व सैनिको ने अग्निवीरो के जवानों के उनके हक़ के लिय और पूर्व सैनिकों के लिए वन रैंक वन पेंशन दिलाने के लिए बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक आंदोलन करने जा रहे है और पूरे देश में जय जवान अभियान होगा जो आम जनमानस को इस बारे में पूर्णरूप से जागरूक करेगा। बड़ी संख्या में हमारे युवा देश की सेना से जुड़कर, सेवा करने का सपना लेकर बड़े होते है ।
भारतीय सेना के जवान जो बड़े पैमाने पर समस्त देश के ग्रामीण क्षेत्रो से आते हैं आज निराश हो रहे है। मोदी सरकार की अग्निपथ योजना जिसमें अग्नि वीरों की भर्ती सिर्फ चाल साल के लिए होती है। अग्नि वीरों को मिलने वाले पारिश्रमिक तथा लाभो में सैनिको के साथ तुलनात्मक रूप से भारी असमानता है।
नियामित सैनिक रक्षा बलो में सेवा करते समय या शहीद हो जाने पर पैंशन, फैमिली पैंसन, मेडिकल, Gratuity और अन्य प्रकार की सुविधाये है जो अग्निवीर को नही मिलती है। जो लगभग 1.5 लाख उम्मीदवार 2020 कोरोना समय से सेना में शामिल होने या भर्ती होने पर अप्पोइन्मेंट का इंतजार कर रहे थे वो अभी तक केवल इंतजार ही कर रहे है उनका तीन साल से सरकार ने कुछ नही किया। पूर्व सैनिकों के वन रैंक पेंशन-2 (OROP-2) की शिकायतों पर भी एक साल से कोई समाधान नही होत है। यह निर्णय लिया गया है कि एआईसीसी, पीसीसी, डीसीसी (पूर्व सैनिक विभाग) राष्ट्रव्यापी प्रेस वार्ता करेगा। आयोजित
पूरे देश मे जय जवान अभियान होगा जो आम जनमानस को इस बारे मे पूर्णरूप से जागरूक करेगा।