ग्रेटर नोएडा।गौतमबुद्ध नगर में शराब के ठेकों पर ओवर रेटिंग करने वालों के खिलाफ जिला आबकारी विभाग ने सख्त कदम उठाए हैं। विभिन्न माध्यमों से मिली शिकायतों और जिला अधिकारी के निर्देशों के बाद आबकारी विभाग ने कई शराब ठेकों पर छापेमारी की और 26 ठेका संचालकों को ओवर रेटिंग के लिए नोटिस जारी किए गए हैं।
आबकारी विभाग ने सभी ठेका संचालकों से 75-75 हजार रुपये का जुर्माना भी वसूला है। जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार के अनुसार, यदि अगली बार ये ठेका संचालक ओवर रेटिंग करते पकड़े गए, तो जुर्माने की राशि दोगुनी कर दी जाएगी। वहीं, अगर तीसरी बार ओवर रेटिंग करते हुए पकड़े गए, तो उनका लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा।
यह कार्रवाई जिले में ओवर रेट शराब बिक्री को रोकने और उपभोक्ताओं को राहत देने के उद्देश्य से की गई है। अधिकारियों का कहना है कि इस प्रकार की अनियमितताओं के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे ताकि शराब की बिक्री निर्धारित कीमतों पर हो और ग्राहकों को किसी प्रकार की ठगी का सामना न करना पड़े।
जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार ने बताया, की हमारी टीम को कई माध्यमों से ओवर रेटिंग की शिकायतें मिल रही थीं, जिसके बाद डीएम के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई।
बाइट– सुबोध कुमार (जिला आबकारी अधिकारी, गौतमबुद्ध नगर)