ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर किसानों ने आज एक बार फिर हल्ला बोला ।ट्रैक्टर ट्राली पर सवार होकर सैकड़ो किसान प्राधिकरण पहुचे और एक महापंचायत करते हुए प्राधिकरण के खिलाफ प्रदर्शन किया। भारतीय किसान यूनियन अराजनीतिक के नेतृत्व में किसानों का यह धरना पिछले 100 दिनों से चल रहा है, आगे की रणनीति तैयार करने के लिए आज महापंचायत की गई।
भारतीय किसान यूनियन अराजनीतिक के नेतृत्व में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर पिछले 109 दिनों से किसानों का धरना प्रदर्शन चल रहा है ।आज धरना स्थल पर ही किसानों के द्वारा एक महापंचायत का आयोजन किया गया, जिसमें भारी संख्या में किसान ट्रैक्टर और ट्रॉली पर सवार होकर प्राधिकरण पहुंचे और उन्होंने जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन में शामिल होने के लिए राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप मालिक भी पहुंचे। उन्होंने कहा कि किसान लंबे समय से ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के दफ्तर के बाहर धरने पर बैठे हुए हैं लेकिन यहां के अधिकारी किसानों की मांगों पर अभी ध्यान नहीं दे रहे हैं ।उन्होंने कहा कि अभी हम प्राधिकरण के बाहर धरना दे रहे हैं लेकिन प्राधिकरण हमारी मांगों को नहीं मानेगा तो अगली बार प्राधिकरण के अंदर घुसकर ही धरना प्रदर्शन करेंगे
किसानों के द्वारा 64 परसेंट बढ़ा हुआ मुआवजा ,प्लॉट आबादी निस्तारण, स्थानीय युवाओं की रोजगार, 10 % ज़मीन सहित अन्य मांगों को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा है। किसानों ने कहा कि जब तक उनकी मांगों को नहीं माना जाएगा, उनका धरना लगातार जारी रहेगा ।किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौके पर तैनात रही।