ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा में आज किसानों ने एनपीसीएल के खिलाफ जमकर हल्ला बोल। सैकड़ो की तादात में किसान ट्रैक्टर ट्रॉली पर सवार होकर तुगलपुर स्थित एनपीसीएल के दफ्तर पहुंचे और टेंट लगाकर वहीं पर धरने पर बैठ गए। इस दौरान किसानों ने एनपीसीएल के खिलाफ जमकर नारेबाजी की, यह धरना प्रदर्शन किसान एकता संघ के नेतृत्व में किया गया। किसान एकता संघ संगठन ने NPCL द्वारा किसानों के साथ किये जा रहे उत्पीड़न के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया।इस दौरान प्रदेश महासचिव सतीश कनारसी ने बताया कि NPCL द्वारा ग्रामीणों पर फर्जी बिजली चोरी के मुकदमे दर्ज किए जा रहे है, किसानों पर अनर्गल दबाव बनाकर प्रताड़ित किया जा रहा है। सरकार द्वारा किसानों को सिंचाई के लिए बिजली फ्री का वादा किया था लेकिन NPCL द्वारा किसानों की टुवेलो पर मीटर लगा रखे है,ग्रामीण क्षेत्र में जिन किसानों के फिक्स पुराने कनेक्शन है उनके घरों पर जबरजस्ती पुलिस के बल पर मीटर लगाए जा रहे है,किसानों द्वारा पैसे जमा करने के बावजूद भी बिजली बिलों से खत्म नही किये जा रहे है,किसानों से नए कनेक्शन के नाम पर अवैध रूप से पैसे लिए जा रहे है,ग्रामीण क्षेत्र में बिजली आपूर्ति सही नही की जा रही है। डूब क्षेत्र में एचपीसीएल के कर्मचारियों के द्वारा कनेक्शन नहीं दिए जा रहे हैं और उनसे अनाप-शनाप पैसे भी ऐंठे जा रहे हैं।
इन सभी 12 सूत्रीय समस्याओं को लेकर किसानों ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए हल्ला बोला और कहा कि क्षेत्रिय किसानों के अधिकारों का हनन नही होने दिया जाएगा । एनपीसीएल के अधिकारी जब तक किसानों की मांगों को नहीं मानेंगे उनका धरना और प्रदर्शन लगातार चलता रहेगा। किसानों ने कहा कि अगर उनकी मांगों को नहीं माना जाएगा तो वह यहीं पर धरने पर बैठे रहेंगे। इस धरना प्रदर्शन के दौरान भारी तादात में किसान मौजूद रहे, इसके अलावा सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए भारी पुलिस फोर्स को भी मौके पर तैनात किया गया।