फिल्म अभिनेत्री कायनात अरोडा के ताऊ व भाजपा नेता केएल अरोडा की दवा फैक्ट्री में पाइप लाइन फट गई। हादसे में आधा दर्जन से अधिक मजदूर झुलस गए। तुरंत ही पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी। झुलसने वाले मजदूरों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसा गागलहेड़ी क्षेत्र के देहरादून रोड स्थित कुम्हारहेड़ा में हुई। भाजपा नेता केएल अरोड की एरोसोल फार्मेस्यूटिकल्स प्राइवेट लिमिटेड के नाम से पशुओं की दवाई की फैक्ट्री है। शुक्रवार शाम को पांच बजे के करीब फैक्ट्री का पाइप फट गया। जिससे फैक्ट्री में आग लग गई। हादसे में फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूर सविता पत्नी हीरालाल, कश्मीरी पत्नी ओमप्रकाश निवासीगण कैलाशपुर, राजेश कुमारी पत्नी श्याम सिंह निवासी सड़क दुधली, शकुंतला पत्नी विजय कुमार निवासी बिहार, अभिषेक पाडेय पुत्र विजय पाडेय निवासी जनकपुरी सहारनपुर मामूली रूप से झुलस गए। आग की सूचना पर तीन दमकल की गाड़ी और गागलहेड़ी थाना प्रभारी सुनील नागर मौके पर पहुंचे। सभी मजदूरों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
इंस्पेक्टर सुनील नागर ने बताया कि सभी मजदूरों की हालत खतरे से बाहर है। आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।