ग्रेटर नोएडा । जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के आसपास अवैध निर्माण रोकने के लिए जिलाधिकारी ने चार टीमों का गठन किया है। एयरपोर्ट के लिए हाल ही में 14 गांव को नोटिफाई किया गया है और ऐसे में वहां पर कोई भी अवैध निर्माण ना हो उसको रोकने के लिए चार टीमों का गठन किया गया है। यह टीम लगातार इस पर कार्य भी कर रही है। उनके द्वारा जिन लोगों के द्वारा अवैध रूप से निर्माण किया गया है ,उनको नोटिस जारी किया गया है और इसके अलावा जो अवैध निर्माण करने की कोशिश कर रहे हैं, उनको भी लगातार नोटिस जारी किए जा रहे हैं और यह चारों टीमें अलग-अलग स्तर पर कार्य कर रही है।
जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने बताया कि जेवर में बना रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को लेकर तीसरे फेस में 14 गांव को नोटिफाई किया गया है ।यहां से लगातार सूचना मिल रही थी कि लोगों के द्वारा अवैध रूप से निर्माण किया जा रहा है, इसी को लेकर अब 4 टीमों का गठन किया गया है ।इसमें प्राधिकरण प्रशासन और पुलिस के अधिकारी शामिल है, यह चारों टीम में लगातार निगरानी कर रही है कि कहीं पर भी कोई भी अवैध निर्माण नहीं हो और किसी के द्वारा अगर अवैध निर्माण किया गया है तो उसे अवैध निर्माण को हटाने की भी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि इसको लेकर नोटिस भी जारी किए गए हैं और लोगों को कई बार बताया भी गया है कि प्राधिकरण के नोटिफाई क्षेत्र में किसी भी तरह का निर्माण नहीं किया जाए। जिन लोगों के द्वारा अवैध रूप से निर्माण कर दिया गया है ,वहां पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी ।लगातार टीम अपने कार्य मे लगी हुई है। उनके द्वारा भवन निर्माण का जो भी सामान इन क्षेत्र में जा रहा है उसको जप्त किया जा रहा है। और किसी भी तरह का अब अवैध निर्माण नहीं होने दिया जा रहा है ।इसको लेकर सभी टीम सजग है और वह लगातार कार्रवाई भी कर रही है।