ग्रेटर नोएडा। नॉलिज पार्क -2 स्थित जीएनआईओटी एमबीए संस्थान द्वारा मंगलवार को मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। निर्वाचक साक्षरता क्लब एवं सोशल क्लब के तत्वावधान में मैनेजमेंट के विधार्थियों ने यह अभियान चलाया। विद्यार्थियों ने मतदाता जागकरता से संबधित पोस्टर व स्टीकर के माध्यम से पूरे कॉलिज में घूमकर आगामी 26 अप्रेल को मतदान करने की अपील की। विद्यार्थियों ने विभिन्न स्लोगन जैसे ‘लोकतंत्र की सुनो पुकार – मत खोना अपना मत अधिकार, पहले मतदान फिर जलपान, देश के विकास में दो अपना योगदान – हर हाल में करना अपना मतदान आदि के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया तथा मतदान करने की शपथ दिलाई.
संस्थान के निदेशक डा. अंशुल शर्मा ने कहा कि हमारा एक वोट लोकतंत्र को सफल बनाने से बड़ी भूमिका का निर्वहन करता है। सरकार पर सवाल उठाने से अच्छा है हम अपने मत का उपयोग कर मजबूत और राष्ट्रवादी सरकार बनाये। उन्होंने यह भी कहा कि लोकतंत्र एक वटवृक्ष है और मतदाता का मत जल अर्पण है इसलिए अपने अमूल्य मत का प्रयोग अनिवार्य तौर पर करें।
संस्थान के डीन डा. पंकज सिन्हा ने कहा कि हमे राष्ट्र सर्वोपरि को ध्यान को रखते हुए मजबूत लोकतंत्र एवं सशक्त भारत के लिए शत-प्रतिशत मतदान करना चाहिए।
इस अवसर पर संस्थान के विभागाध्यक्ष डा. राजकुमार, डा. एस. के. मौर्य, शिक्षकगण प्रो. प्रवीण राजपाल मिस तनु गुप्ता, मिस करिश्मा, मिस शिवांगी आदि उपस्थित थे।