ग्रेटर नोएडा। पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए पेट्रोल-डीजल चोरी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है। थाना इकोटेक प्रथम पुलिस ने चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से चोरी का तेल, नकदी और वाहन बरामद किए हैं।
थाना इकोटेक प्रथम पुलिस को लोकल इंटेलिजेंस से सूचना मिली थी कि कुछ लोग घरबरा गेट के पास ढाबों और हाईवे पर खड़े वाहनों से पेट्रोल-डीजल चोरी करते हैं। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने घेराबंदी की और चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम तरुण, संतोष वीके, सोनू और खुशीराम के रूप में हुई है।
पुलिस ने इनके कब्जे से 1250 लीटर पेट्रोल, 8000 रुपये नकद (चोरी के पेट्रोल की बिक्री से), एक छोटा हाथी वाहन (संख्या एचआर 38 एएच 3438), एक अल्टो कार (संख्या एचआर 50 सी 3862) बरामद की है।
पुलिस ने बताया कि इन सभी अभियुक्तों पर ढाबों और हाईवे पर खड़े वाहनों से पेट्रोल-डीजल चोरी करने का आरोप है। इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और पुलिस आगे की जांच कर रही है।