ग्रेटर नोएडा । थाना बीटा-2 पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी का भारी मात्रा में सामान बरामद किया है, जिसमें एसी, सोने-चांदी के आभूषण, कीमती वस्त्र, भारतीय व विदेशी मुद्रा आदि शामिल हैं।
मिली जानकारी के अनुसार थाना बीटा-2 पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ चोर आशियाना गोल चक्कर गामा-1 के पास चोरी करने के इरादे से आने वाले हैं। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने घेराबंदी की और चार आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।
अशोक कुमार एडीसीपी ग्रेटर नोएडा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से चोरी किए गए एसी, सोने-चांदी के आभूषण, कीमती वस्त्र, भारतीय मुद्रा, विदेशी मुद्रा, घटना में प्रयुक्त टैम्पो व चोरी करने में प्रयुक्त उपकरण छैनी, हथौड़ा व सब्बल बरामद किया गया है।
वही पुलिस ने ये भी बताया कि ये शातिर चोर एक गिरोह के सदस्य हैं। गिरोह का सरगना विंशु है, जबकि सचिन कुमार, अशोक कुमार और राशिद इस गिरोह के सदस्य हैं। ये लोग दिन के समय राज मिस्त्री/मजदूर बनकर सोसाइटियों/कॉलोनियों में जाकर बंद पड़े मकानों की रेकी करते थे। इसके बाद मौका देखकर रात में बंद पड़े मकान के पास ऑटो ले जाकर चोरी की घटनाएं करते थे। चोरी किए गए सामान को पारिवारिक मजबूरी बताकर बेच देते थे। फिलहाल पुलिस कार्यवाही करते हुए आरोपियों को जेल भेज दिया है।